जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भांग की दुकान पर SDM अनुपम मिश्रा की छापेमारी, भांग की दुकान से गांजा बरामद

भांग की दुकान की आड़ में अवैध रूप से गांजा बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। छापेमारी के दौरान दुकान से सटे एक बंद कमरे में छिपाकर रखा गया गांजा बरामद हुआ
 

भांग की दुकान पर SDM अनुपम मिश्रा ने मारा छापा

भारी मात्रा में मौके पर मिला गाजा

मकान मालिक पर दर्ज होगा मुकदमा

छापेमारी के बाद क्षेत्र में मचा हड़कंप

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर तहसील अंतर्गत रेमा मोड़ के समीप शनिवार की दोपहर में एसडीएम अनुपम मिश्रा ने एक भांग की दुकान पर गाजा बिक्री की शिकायत पर छापेमारी की। इस दौरान दो व्यक्ति को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। एसडीएम ने मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।

SDM Anupam Mishra

जानकारी के अनुसार, भांग की दुकान की आड़ में अवैध रूप से गांजा बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। छापेमारी के दौरान दुकान से सटे एक बंद कमरे में छिपाकर रखा गया गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित मात्रा कई किलोग्राम बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है।

SDM Anupam Mishra

एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि बरामद गांजा को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। साथ ही मकान मालिक की भूमिका संदिग्ध पाई गई है, जिसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*