चंदौली के तेजतर्रार SDM अविनाश कुमार गए मिर्जापुर, मड़िहान तहसील के बनाए गए SDM

3 साल और तीन महीने के कार्यकाल में 2 तहसीलों में किया काम
छुटभैये नेताओं की नहीं चलने दी दादागीरी
नगर पालिका के ईओ के रूप में संभाला था चार्ज
इन कार्यों के लिए आए थे चर्चा में
चंदौली जनपद में अपने बेबाक अंदाज़ और सख्त प्रशासनिक कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले SDM अविनाश कुमार का तबादला मिर्जापुर जनपद के मड़िहान तहसील में कर दिया गया है। तीन साल तीन माह के कार्यकाल में उन्होंने सदर तहसील, पंडित दीन दयाल उपाध्याय (पीडीडीयू) नगर तहसील तथा नगर पालिका परिषद में बतौर अधिशासी अधिकारी (EO) अपने शानदार प्रशासनिक कौशल का प्रदर्शन किया।

पीडीडीयू नगर तहसील में SDM के रूप में कार्य करते हुए वे आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देते थे। फरियादियों से सीधे संवाद करना और समयबद्ध समाधान देना उनकी कार्यशैली का अहम हिस्सा था।
अविनाश कुमार ने नगर क्षेत्र में खुले में मांस बिक्री पर सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध कारोबारियों की कमर तोड़ दी थी। कसाइयों में उनका इतना खौफ था कि वे पर्दे के पीछे से काम करने को मजबूर हो गए।नगर पालिका परिषद के चुनाव, जो कि देश व प्रदेश स्तर पर चर्चित रहे, उन्हें शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न कराना उनकी बड़ी उपलब्धि रही।

इसके अतिरिक्त, सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटवाने में उन्होंने कठोर रुख अपनाया और किसी भी छुटभैये नेता की दबंगई को बर्दाश्त नहीं किया। वे बिना किसी राजनीतिक दबाव के प्रशासनिक कार्रवाई करने के लिए जाने जाते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*