जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तालाब पर घर बनवाना पड़ा महंगा, SDM विराग पांडेय ने 52 लोगों रजिस्ट्री की खारिज, महमूदपुर में घर गिरने की तैयारी

एसडीएम विराग पांडेय ने बताया कि मुगलसराय क्षेत्र महमूदपुर में 10 बीघा का तालाब है, कई लोगों ने मकान बनवा कर गलत तरीके से 52 लोग बैनामा ले रखा था।
 
चंदौली जिले में पोखर व तालाब की जमीन अपने नाम करने का दूसरा कारनामा फिर प्रकाश में आया है, जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय तहसील क्षेत्र महमूदपुर में तालाब की जमीन को अपने नाम दर्ज करने तथा इसकी खरीद बिक्री करने के मामले पर विराम लगाते हुए उसे पुनः तालाब अंकित कर बहाल करने की कार्रवाई की गई। जिसमें 52 लोगों का जमीन अब तालाब के रूप में दर्ज हो गई, इस कार्रवाई से क्षेत्र में हलचल सी मच गई है।


आपको बता दें कि जिले में बरंगा के रॉयल ताल की लगभग 800 एकड़ जमीन  को अपने नाम कर सरकारी मुआवजा लेने तथा जमीन बेचने के कार्य को लगाम लगाने के बाद अब उसी स्टाइल का मामला पंडित दीनदयाल नगर उपाध्याय तहसील क्षेत्र महमूदपुर गांव में तालाब ,पोखर पर अवैध रूप से नाम दर्ज करा कर खरीद बिक्री की जा रही थी, गुरुवार को एसडीएम विराग पांडेय ने महमूदपुर में तालाब की जमीन का गलत तरीके से बैनामा कराने वाले 52 लोगों का बैनामा निरस्त कर दिया। वही उक्त जमीन को पुनः तालाब के नाम करने का आदेश दिया। इससे रजिस्ट्री कराने वालों में हड़कंप मचा है। नगर पालिका परिषद क्षेत्र के महमूदपुर में आराजी संख्या 79, 203 व 282 पूर्व में तालाब की जमीन रही। जिसे भूमाफियाओं ने अपने नाम कर कर उसकी रजिस्ट्री कर दी। लोगों ने घर मकान बनवाकर रहना शुरू कर दिया। कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन था। महमूदपुर की वक्त जमीन को पुनः तालाब के नाम से खतौनी में दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है।

इसे भी पढ़ें - चंदौली 23,457 करोड़ से अधिक के निवेश की उम्मीद, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 57 निवेशक होंगे शामिल, 29241 युवाओं को मिलेगा रोजगार

इस संबंध में एसडीएम विराग पांडेय ने बताया कि मुगलसराय क्षेत्र महमूदपुर में 10 बीघा का तालाब है, कई लोगों ने मकान बनवा कर गलत तरीके से 52 लोग बैनामा ले रखा था। जिसको खारिज कर पुनः तालाब के नाम से खतौनी में दर्ज करने का आदेश दिया गया है, अभिलेख में दर्ज होने के बाद घर गिरने की तैयारी की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*