अब पटाखों की दुकानों की शुरू हुयी जांच, लाइसेंस व सुरक्षा उपकरणों की चेकिंग
पटाखा की दुकानों पर SDM का निरीक्षण
फायर इंसुलेटर का मौके पर टेस्ट
मुगलसराय के संचालकों में हड़कंप
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत रोड स्थित मंगलवार को एसडीएम आलोक कुमार के नेतृत्व में सीएफओ व सीओ ने पटाखे की दुकान का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। इस दौरान एसडीएम ने पटाखा स्वामियों को लापरवाही न बरतने तथा मानक को पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए, इस निरीक्षण के दौरान पटाखा संचालकों में हलचल मची रही।
आपको बता दे की उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद अब चंदौली की पुलिस व प्रशासन भी एक्टिव नजर आ रही है। आबादी क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए पटाखा व्यापारियों पर प्रशासन की सख्ती शुरू हो गई है। इसी क्रम में मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में पटाखे की दुकानों का एसडीएम आलोक कुमार के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया।सीएफओ व सीओ आशुतोष ने पटाखा के दुकानदारों से लाइसेंस व अभिलेख की जांच कर उनसे पूछताछ की। तथा फायर इंसुलेटर का भी टेस्ट करा कर मौके पर देखा, पटाखा बेचने वालों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
इस संबंध में पीडीडीयू नगर एसडीएम आलोक कुमार ने बताया कि पटाखे के दुकान पर निरीक्षण किया जा रहा है। कई पटाखा दुकान का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया गया है, निरीक्षण के दौरान पटाखा स्वामियों को लापरवाही ना बरतनी तथा मानकों को पूरा ध्यान रखने की निर्देश दिए गए है,ताकि किसी भी तरह की कोई अनहोनी न होने पाए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*