जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

संपूर्ण समाधान दिवस पर SDM ने एक फरियादी को दी साइकिल, कुछ ऐसा था मामला

 इसपर पास में ही मौजूद नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी ने सहती पाल के बारे में पूरी जानकारी ली। जिसकी आवश्यकता को देखते हुए नायब तहसीलदार ने उन्हें नई साइकिल देने का प्रस्ताव एसडीएम से रखा।
 

एसडीएम अविनाश कुमार ने की पीड़ित की मदद

रात में गायब हो गयी थी साइकिल

एक घंटे में मंगायी नयी साइकिल


चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम अविनाश कुमार की ओर से एक फरियादी को साइकिल दी गई। इससे फरियादी सहती पाल फुले नहीं समा रहा था। वहीं तहसील प्रशासन के इस कार्यशैली की काफी चर्चा होती रही।


आपको बता दें कि एसडीएम अविनाश कुमार संपूर्ण समाधन दिवस पर अधीनस्थों संग फरियादियों की समस्याओं को सुन रहे थे। साथ ही उनके समाधान के लिए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित भी कर रहे थे। इसी बीच चन्दरखा गांव निवासी मजदूर सहती पाल अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। जिन्होंने एसडीएम अविनाश कुमार को बताया कि बीती रात उनके घर के बाहर खड़ी उनकी साइकिल चोरी हो गई।

 इसपर पास में ही मौजूद नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी ने सहती पाल के बारे में पूरी जानकारी ली। जिसकी आवश्यकता को देखते हुए नायब तहसीलदार ने उन्हें नई साइकिल देने का प्रस्ताव एसडीएम से रखा। इसपर एसडीएम ने तत्काल उनका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया।

बताया जा रहा है कि इस जानकारी के एक घण्टे के अंदर पीडीडीयू नगर बाजार से नई साइकिल खरीद कर सहती को दे दी गई। इससे सहती पाल के खुशी का ठिकाना नहीं रही। तहसील प्रशासन की उक्त दरियादिली की चर्चा होती रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*