जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सारे अफसरों के सारे आदेश फेल, पशु आश्रय स्थल पर जानवरों को नहीं मिलता हरा चारा

पशु आश्रय स्थलों का हाल बुरा है, लेकिन अधिकारी केवल निर्देश देने तक सीमित हैं। कहीं पर भी अच्छी व्यवस्था नहीं, जिससे जानवर बेहतर तरीके से रह सकें। इसका खुलासा पीडीडीयू नगर के उप जिलाधिकारी आलोक कुमार के दौरे से हो गया।
 

SDM ने कठौड़ी पशु आश्रय स्थल का किया निरीक्षण

हरे चारे की अनुपलब्धता पर जताई नाराजगी

 दिए आवश्यक दिशा निर्देश

भूसे का हो उचित रखरखाव

चंदौली जिले पशु आश्रय स्थलों का हाल बुरा है, लेकिन अधिकारी केवल निर्देश देने तक सीमित हैं। कहीं पर भी अच्छी व्यवस्था नहीं, जिससे जानवर बेहतर तरीके से रह सकें। इसका खुलासा पीडीडीयू नगर के उप जिलाधिकारी आलोक कुमार के दौरे से हो गया। साहब अधीनस्थों संग शुक्रवार की देर शाम विकासखंड के कठौड़ी स्थित पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण किया तो वहां की बदहाली देखी।  उन्होंने गोशाला में हरे चारे की अनुपलब्धता पर नाराजगी जताई। वहीं भूसा के उचित रखरखाव सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

आपको बता दें कि एसडीएम अधीनस्थों के साथ अचानक पशु आश्रय स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने परिसर की साफ सफाई व पशुओं के स्वास्थ्य की जानकारी ली। गोशाला में कार्यरत कर्मचारियों की उपस्थिति चेक की। पशुओं के लिए हरा चारा न पाए जाने पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए संबंधित कर्मचारियों से इस बावत पूछा। 

कर्मचारियों ने बताया कि हरे चारे के लिए बीज मंगाया गया है। आते ही उसकी बुआई की जाएगी। वहीं भूसा भंडारण कक्ष में कुछ पक्षियों के देखे जाने पर एसडीएम ने उसमें जाली लगाने का निर्देश दिया। ताकि भूसा सुरक्षित रह सके। कहा कि यदि कोई मृत पक्षी भूसे में गिर गया तो पूरा भूसा खराब हो जाएगा। 

उन्होंने कहा कि गौशाला में पशुओं को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। समय पर पर्याप्त चारा व पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए। यदि किसी भी तरह की कमी पाई गई तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। कहा कि गौशाला परिसर को हमेशा साफ सुथरा रखा जाए। इसमें लगाए गए सभी कर्मचारी समय से अपनी ड्यूटी पर तैनात रहें। उन्होंने पशुओं के लिए हरा चारा, पानी, खली, भूसा आदि की उपलब्धता का भी निर्देश दिया। 

इस मौके पर बीडीओ शरदचंद्र शुक्ला, प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डा. वाईके यादव, एडीओ पंचायत मनोज सिंह, एडीओ धर्मेंद्र सिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी रामअवध यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश विंद आदि मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*