मतदान स्थलों पर सुविधाओं को लेकर की गई बैठक, SDM ने दी आखिरी चेतावनी
लापरवाही कर्मचारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
SDM विराग पांडेय बोले - लापरवाही बर्दाश्त नहीं
बूथ पर हर सुविधा होनी चाहिए अप-टू-डेट
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर तहसील कार्यालय में एसडीएम विराग पांडेय के नेतृत्व में मतदान स्थल पर मूलभूत सुविधाओं को लेकर बैठक आयोजित हुई। जिसमें मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर सुविधा उपलब्ध कराने की निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। साथ ही जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में सभी मतदान स्थलों पर मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त होनी चाहिए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। साथ ही जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। उक्त बातें पीडीडीयू नगर एसडीएम विराग पांडेय ने बुधवार को तहसील में शिक्षा, विकास व पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव सकुशल व सुचितापूर्वक संपन्न कराना सभी विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों का दायित्व है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाएं निश्चित रूप से उपलब्ध होनी चाहिए। ताकि पोलिंग पार्टियों के सदस्यों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो। पोलिंग पार्टियों के रात्रि विश्राम व मतदान के दिन मतदान केंद्र पर पेयजल व शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। सभी जिम्मेदार कर्मचारी इसकी जांच पड़ताल अवश्य कर लें। यदि किसी मतदान केंद्र पर कोई भी कमी पाई जाती है तो उसे अति शीघ्र दुरुस्त कराया जाना चाहिए।
कहा कि दिव्यांगजनों के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित किए गए मानकों के अनुरूप शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था मतदेय स्थल पर होनी चाहिए। जिन मतदान केदो पर सीढ़ियां हैं, वहां तत्काल रैंप बनाए जाने चाहिए। पुरुष व महिला मतदाताओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। साथ ही प्रवेश व निकास की भी समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। मतदान केंद्र पर बिजली कनेक्शन, प्रकाश, पंखा व पर्याप्त मात्रा में फर्नीचर भी होने चाहिए। उन्होंने अधीनस्थों को इसे तत्काल निरीक्षण करने के उपरांत दुरुस्त कराने का निर्देश दिया।
इस मौके पर बीडीओ नियामताबाद शरदचंद्र शुक्ला, बीडीओ सदर डॉ रक्षिता सिंह, बीईओ नियामताबाद मनोज कुमार यादव आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*