जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रियल टाइम खतौनी के लिए शुक्रवार को लग रहा है कैंप, उठाएं सुविधा का लाभ ​​​​​​​

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर तहसील में आगामी शुक्रवार को रियल टाइम खतौनी में त्रुटि को लेकर शिविर का आयोजन किया गया है , जिसमें क्षेत्रीय किसान खतौनी में संशोधन के लिए भाग ले सकते हैं।
 

रियल टाइम खतौनी में त्रुटि होने पर तहसील में करें संपर्क

पीडीडीयू नगर तहसील में शुक्रवार को लगा है शिविर

SDM बोले -किसान ना हो परेशान

 

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर तहसील में आगामी शुक्रवार को रियल टाइम खतौनी में त्रुटि को लेकर शिविर का आयोजन किया गया है , जिसमें क्षेत्रीय किसान खतौनी में संशोधन के लिए भाग ले सकते हैं। इसी शिविर की जानकारी उप जिलाधिकारी विराग पांडे ने दी है।

आपको बता दे की शासन स्तर से रीयल टाइम खतौनी की प्रक्रिया जमीन के विवाद को कम करने के उद्देश्य से अपनाई गई थी। पहले एक ही खाता संख्या की खतौनी में कई गाटा नंबर होता था और काश्तकार भी अधिक होते थे। इससे खतौनी से काश्तकार का अंश पता नहीं चल पाता था। इसकी वजह से लोग गुमराह होते रहे, इसीलिए तय हुआ कि अब प्रत्येक गाटे की अलग खतौनी होगी और उससे संबंधित खातेदार का उसमें अंश निर्धारण भी अंकित होगा। 

इस नई खतौनी की नकल लेने पर राजस्व की बढ़ोत्तरी भी हो सकती है। लेकिन रियल टाइम खतौनी में अंश निर्धारण में हुई त्रुटियों के संशोधन के लिए किसानों को लगातार तहसील का चक्कर लगाना पड़ रहा था। किसानों की समस्या को देखते हुए पीडीडीयू नगर के एसडीम विराग पांडे ने प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को तहसीलदार व नायब तहसीलदार की देखरेख में शिविर का आयोजन करेंगे। जिससे किसानों को रियल टाइम खतौनी में त्रुटि को लेकर सहूलियत मिलेगी। 

SDM PDDU nagar


 इस सम्बंध में जानकारी देते हुए एसडीएम विराग पांडेय ने बताया कि रियल टाइम खतौनी में अंश निर्धारण के लिए आए दिन किसानों की समस्याएं आती रहती हैं। जिसके समाधान के लिए तहसीलदार व नायब तहसीलदार की देखरेख में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें राजस्व निरीक्षक व क्षेत्रीय लेखपाल भी मौजूद रहेंगे। जो खतौनी संशोधन प्रार्थना पत्र के आधार पर इसे पूर्ण कराएंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*