SDM की छापेमारी से अवैध खनन माफियाओं में मचा हड़कंप, कार्रवाई के बाद जेसीबी व 10 ट्रैक्टर सीज
मुगलसराय के नए SDM अनुपम मिश्रा की बड़ी कार्रवाई
अवैध खनन करते रंगे हाथ पकड़ी गई JCB और 10 ट्रैक्टर
अलीनगर थाना क्षेत्र में देर रात की गई छापेमारी
चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल नगर(मुगलसराय) के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने द्वारा चार्ज लेने के बाद बीती रात अलीनगर थाना क्षेत्र के भरक्षा गांव में अवैध मिट्टी की खुदाई में लगे एक जेसीबी तथा 10 ट्रैक्टरों को पकड़ कर तत्काल सीज करने की कार्यवाही से अवैध खुदाई करने वालों में हड़कंप मच गया है।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के पंडित दीन दयाल नगर(मुगलसराय) तहसील के नवागत उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा बीती रात भरूक्षा गांव में अवैध मिट्टी की खुदाई कर रहे एक जेसीबी तथा 10 ट्रैक्टरों को मौके पर जाकर पकड़ा। एसडीएम के मौके पर जाकर जेसीबी तथा ट्रैक्टर के पकड़ने से अवैध मिट्टी खुदाई करने वालों में हडकंप मच गया। तत्काल सूचना के बाद अलीनगर थाना अध्यक्ष विनोद मिश्रा तथा जिला खनन अधिकारी गुलशन कुमार भी मौके पर पहुंच गए। एक जेसीबी तथा सभी 10 ट्रैक्टरों को सीज करते हुए मंडी समिति में खड़ा कर दिया गया है।

उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा सकलडीहा तहसील में भी रहते हुए कई अवैध खनन करने वालों पर करवाई किया था जिससे वहां अवैध खनन का धंधा बंद हो गया था। अब मुगलसराय तहसील में पहुंचने के बाद अवैध खुदाई करने वालों में भी हड़कंप मच गया है।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी मुगलसराय अनुपम मिश्रा ने बताया की किसी भी हाल में अवैध खनन का कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा,जो भी लोग अवैध खनन में पाए जाएंगे उनके खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। अलीनगर थाना क्षेत्र के भरक्षा गांव में भी रात्रि में अवैध मिट्टी की खुदाई की सूचना मिली थी जिस पर मौके पर जाकर करवाई किया गया।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






