महाकुंभ 2025 के लिए रेलवे स्टेशन पर हो रही तैयारी, सुरक्षा में लगेगी 2 प्लाटून PAC
महाकुंभ में यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे स्टेशन पर इंतजाम
DDU जंक्शन पर किए जा रहे हैं सुरक्षा के इंतजाम
2 प्लाटून पीएसी के साथ 125 होमगार्ड्स ने संभाली कमान
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दो प्लाटून पीएसी, आठ पुलिस कर्मी और 125 होमगाडों की तैनाती कर दी गई है। बुधवार को इन्होंने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल ली।
आपको बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए एक माह में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर भी यात्रियों की भारी भीड़ बढ़ेगी। पीडीडीयू जंक्शन होकर प्रयागराज जाने वाली 18 जोड़ी ट्रेनों की घोषणा की जा चुकी है। यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यही नहीं अतिरिक्त ट्रेनें चलाने के लिए चालक और गार्ड की ड्यूटी लगाई गई है।
अनुमान के मुताबिक विशेष स्नान पर्व के पूर्व पर पीडीडीयू जंक्शन पर एक लाख से ज्यादा यात्रियों की भीड़ जुटने की उम्मीद है। ऐसे में जीआरपी और आरपीएफ के लिए सुरक्षा व्यवस्था चुनौती होगी। इसलिए अतिरिक्त फोर्स की मांग की गई थी। इसको देखते हुए रेलवे स्टेशन पर दो प्लाटून पीएसी, 125 होमगार्ड और 08 पुलिसकर्मी की टीम पहुंची है। पुलिस और पीएसी के जवानों को नगर पालिका इंटर कॉलेज, इंडियन इंस्टीट्यूट कॉलोनी और लोको कॉलोनी स्थित क्लब में ठहराया गया है।
जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पीएसी, होमगार्ड और पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया में लगाई गई है।
पीडीडीयू नगर में यात्रियों की सुविधा के लिए सिकंदराबाद से दानापुर एवं रक्सौल के लिए चलायी जा रही चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें अब मार्च माह तक चलेगी। इससे दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों को आसानी होगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि अप 07021 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल 27 मार्च तक जबकि 07022 दानापुर- सिकंदराबाद स्पेशल 28 मार्च तक चलेगी। इसी तरह अप 07419 सिकंदराबाद- दानापुर स्पेशल 29 मार्च तक 11 जनवरी और एक फरवरी को छोड़कर प्रत्येक शनिवार को चलेगी।
वहीं ट्रेन नंबर 07420 दानापुर- सिकंदराबाद स्पेशल 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को 13 जनवरी और तीन फरवरी को छोड़ कर चलेगी। गाड़ी संख्या 07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल 29 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को 11 जनवरी और एक फरवरी को छोड़कर चलेगी जबकि 07648 दानापुर- सिकंदराबाद स्पेशल 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को 13 जनवरी और तीन फरवरी को छोड़ कर चलेगी।
गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद- रक्सौल स्पेशल 26 मार्च तक प्रत्येक बुधवार को 15, 29 जनवरी और 12 फरवरी को छोड़कर चलेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 07008 रक्सौल- सिकंदराबाद स्पेशल 28 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को 17, 31 जनवरी तक और 14 फरवरी को छोड़कर चलेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*