जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एसजी पब्लिक स्कूल में 'प्रतिभा-2025' की धूम; नन्हे कलाकारों ने लोकनृत्यों से उकेरी लघु भारत की तस्वीर ​​​​​​​

पीडीडीयू नगर के एसजी पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव 'प्रतिभा-2025' का भव्य आयोजन हुआ। राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह की मौजूदगी में छात्रों ने विविधतापूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।

 
 

सांसद दर्शना सिंह ने किया शुभारंभ

मेधावी छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मान

विभिन्न राज्यों के लोकनृत्यों की प्रस्तुति

सर्वांगीण विकास पर विद्यालय का जोर

vbचंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, रविनगर स्थित एसजी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को वार्षिकोत्सव 'प्रतिभा-2025' अत्यंत हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम ने न केवल बच्चों की शैक्षणिक प्रतिभा को प्रदर्शित किया, बल्कि उनके भीतर छिपे सांस्कृतिक कौशल को भी एक मंच प्रदान किया। 

समारोह का औपचारिक शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, विद्यालय के प्रबंध निदेशक अरुण कुमार अग्रवाल और चेयरपर्सन उमा अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए प्रधानाचार्य प्रशांत कुमार तिवारी ने वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

लघु भारत की दिखी झलक, विभिन्न राज्यों के नृत्यों ने मोहा मन
सांस्कृतिक संध्या का आगाज़ पारंपरिक गणेश वंदना से हुआ, जिसके बाद नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने अपनी कलात्मक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वार्षिकोत्सव के दौरान बच्चों ने राजस्थानी, पंजाबी, गुजराती और मराठी सहित विभिन्न राज्यों के लोकनृत्यों को मंच पर जीवंत किया, जिसने पूरे वातावरण को 'विविधता में एकता' के रंग में रंग दिया। न केवल नृत्य, बल्कि विभिन्न धार्मिक और सामाजिक ज्वलंत विषयों पर आधारित नाटकों के माध्यम से बच्चों ने समाज को सकारात्मक संदेश भी दिया। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से यह स्पष्ट हुआ कि विद्यालय बच्चों के कलात्मक विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है।

 SG Public School Annual Function, Pratibha 2025 School Event Chandaul

सांसद दर्शना सिंह ने दिया प्रेरणादायी संदेश
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद दर्शना सिंह ने शिक्षा के वास्तविक अर्थ को समझाया। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से अपील की कि वे बच्चों पर पढ़ाई का अतिरिक्त दबाव न डालें, बल्कि उनमें आत्मविश्वास जगाने का प्रयास करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि बच्चे बिना मानसिक दबाव के शिक्षा ग्रहण करेंगे, तो वे अपने जीवन के लक्ष्यों को अधिक सुगमता से प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बच्चों को महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके आदर्शों को आत्मसात करने की सलाह दी। सांसद ने विद्यालय के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में सार्वजनिक मंच पर बोलने का साहस और व्यक्तित्व विकास होता है।

शिक्षा की नींव मजबूत करने पर जोर और मेधावियों का सम्मान
समारोह के दौरान पूर्व सांसद रामकिशुन ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि बच्चे राष्ट्र की संपत्ति हैं और उनकी प्राथमिक शिक्षा की नींव जितनी मजबूत होगी, देश का भविष्य उतना ही उज्जवल होगा। विद्यालय के प्रबंध निदेशक अरुण कुमार अग्रवाल ने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि संस्थान नौनिहालों के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षणिक के साथ-साथ गैर-शैक्षणिक गतिविधियों पर भी पूरा ध्यान दे रहा है। 

कार्यक्रम के अंत में शैक्षणिक सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस गरिमामय अवसर पर एआरटीओ डॉ. सर्वेश गौतम, सीबी सिंह, पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल सहित जिले के कई गणमान्य नागरिक और भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*