जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नाली में पानी बहाने को लेकर मारपीट, गांव के एक युवक की मौत, कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात

आरोप है कि पहले दोनों पक्षों की महिलाएं आपस में भिड़ गयीं। इस बीच एक पक्ष के कुछ युवक मौके पर आ गए और दूसरे पक्ष के शाहिद की पिटाई कर दी, जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
 

मुगलसराय कोतवाली के चौरहट नई बस्ती की घटना

पानी बहाने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट

छह लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र जलीलपुर नई बस्ती में पानी बहाने के विवाद में बुधवार की रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान 35 वर्षीय शाहिद गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद लोगों ने उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मारपीट की घटना की सूचना मिलते कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई। वहीं देर रात तक एडिशनल एसपी, सीओ मौके पर मौजूद रहे। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस छह लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर आगे कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर नई बस्ती में पानी निकासी की समस्या काफी पुरानी है। क्षेत्र के लोग लंबे समय से इससे जूझ रहे है। बुधवार की रात्रि लगभग आठ बजे पानी बहाने को लेकर दो समुदाय के लोगों ने बहसबाजी शुरू हो गई ।

आरोप है कि पहले दोनों पक्षों की महिलाएं आपस में भिड़ गयीं। इस बीच एक पक्ष के कुछ युवक मौके पर आ गए और दूसरे पक्ष के शाहिद की पिटाई कर दी, जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिवार वाले उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जांच के बाद ट्रॉमा सेंटर में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शाहिद की मौत के बाद लोगों ने आक्रोश पनप गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह, सीओ आशुतोीष समेत मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई । मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर पुलिस छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत लिया और आगे की कारवाई में जुट गई है। हालांकि पुलिस चार को हिरासत में लेकर कोतवाली भी लेकर आई है और उनसे मामले में पूछताछ की जा रही है।

इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि नाली में पानी बहने को लेकर बुधवार की सुबह दो लोगों में कहा सुनी हो गई थी। फिर देर शाम दोनों लोगों में लाठी डंडे से मारपीट हुई। ट्रॉमा सेंटर ले जाते समय शाहिद की मौत हो गई है। मामले में कार्रवाई की जा रही है और इलाके में शांति व्यवस्था बहाल करने की कोशिश जारी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*