2 साल बाद बन रही है शकूराबाद से हरिशंकरपुर तक जाने वाली सड़क, 11 लाख का मिला बजट
11 लाख से की लागत से होगा निर्माण कार्य
2 साल पहले बाढ़ की वजह से खराब हो गई थी सड़क
शकूराबाद-हरिशंकरपुर तक बनने लगी सीसी रोड
दो वर्ष पूर्व गंगा एक माह तक खतरे के निशान से ऊपर बहती रही। इस दौरान कई गांवों में जलभराव हो गया था। बाढ़ का प्रकोप इतना ज्यादा था कि पानी का तेज बहाव कई सड़कों को अपने साथ बहा ले गया। जिसमें नियामतावाद के शकूरावाद से हरिशंकरपुर तक की सड़क भी शामिल थी।
बाढ़ के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने दावा किया था कि बाढ़ खत्म होने के बाद टूटी सड़कों को बनवा दिया जाएगा, लेकिन अधिकारियों ने इस सड़क की अनदेखी करते रहे। इसको लेकर इतनी लापरवाही हुयी कि दो वर्ष बाद भी सड़क नहीं बन सकी। जबकि इस मार्ग से कुंडा कला, कुंडा खुर्द, भैसौड़ी, मलोखर, सतपोखरी, शकूरावाद, मुहमम्दपुर, हरिशंकरपुर गांव के लोग आते-जाते हैं।
मामले में मुहम्मदपुर के ग्राम प्रधान वकार अहमद ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की ओर से 11 लाख से सीसी रोड का निर्माण होने वाला है, जिससे लोगों को राहत मिलेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*