नियामताबाद क्षेत्र में हो रही सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा, आज पांचवे दिन हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़
चंदौली जिले के नियामताबाद क्षेत्र सहरोई गाँव स्थित सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा के पांचवे दिन श्री राधाकृष्ण मंदिर पर भगवान श्री कृष्ण के अवतरण के बाद कि कथा सुनाते हुए कथाब्यास पंडित रामविलास पांडेय ने बताया कि मन के विरोध के लिए किसी अन्य साधनों जैसे जप तप योग की अपेक्षा दशम स्कंध के पाठ की महत्ता को विशेष लाभकारी बताया तथा भक्तों के हित व दुष्टों के दमन के लिए निराकार से साकार और निर्गुण से सगुण व जगत का पिता होकर किसी का पुत्र होना स्वीकार कर लेता है जिस भक्तों ने श्री कृष्ण की भक्ति की उस ब्यक्ति को हमेशा भगवान कृष्ण तत पर खड़े रहते है।
कथा सुनने के लिए हर क्षेत्र से लोग शाम होते ही हजारों की संख्या में कथा प्रेमियों शान्ति पूर्वक कथा सुनते है कथा खत्म होने के बाद भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर अपने अपने घर को लौटते है।
कथा आयोजक संजय कुमार मिश्र ने बताया कि कई वर्षो से श्री राधा कृष्ण मंदिर पर सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का आयोजन कराया जाता है जिससे क्षेत्र के लोग बड़ी श्रद्धा भाव के साथ कथा सुनते है राधा कृष्ण मंदिर पर सात दिनों के लिए भंडारे का भी ब्यवस्था किया जाता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*