मुगलसराय में श्याम स्टील का मिलन समारोह, इलाके के डीलरों ने लिया हिस्सा
श्याम स्टील टीएमटी रिवर का आयोजन
मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी जनरल मैनेजर अजय गिरी हुए शामिल
ब्रांड का प्रमोशन अच्छी तरह से करने पर जोर
चन्दौली जिले के मुगलसराय स्थित एक होटल में श्याम स्टील टीएमटी रिवर द्वारा शुक्रवार को श्याम मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं नगर व ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिष्ठित डीलरशिप ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा। श्याम स्टील के डिप्टी जनरल मैनेजर अजय गिरी ने सबसे सहयोग की अपील की, ताकि अपने ब्रांड का प्रमोशन अच्छी तरह से किया जा सके।
इस दौरान श्याम स्टील के डिप्टी जनरल मैनेजर अजय गिरी ने कहा कि श्याम स्टील और कंपनियों के अपेक्षा क्वालिटी और क्वांटिटी में औरों से बेहतर है और ग्राहकों की पहली पसंद भी है। भवन निर्माण हेतु ठेकेदार और मिस्त्री को डीलर, श्याम स्टील की गुणवत्ता के बारे में समझाएं। समय-समय पर कंपनी स्कीम के माध्यम से मिस्त्री, ठेकेदार, डीलर, सब डीलर को अच्छे कार्यों पर उचित सम्मान के साथ पुरस्कार भी देती है। किसी भी प्रोडक्ट को लांच करने के लिए सेमिनार के माध्यम से डीलर, सब डीलर को प्रशिक्षित कराया जाता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में चंदौली डिलर नितेश मिश्रा का खासा योगदान रहा। इस अवसर पर विनय राय एरिया सेल्स मैनेजर,प्रकाश पोद्दार डिस्ट्रीब्यूटर, सेल्स ऑफिसर चंदौली दिनेश यादव भी उपस्थित रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






