तेज रफ्तार मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने ली ग्रामीण की जान, अवैध खनन पर भड़के लोग
गंजख्वाजा में सड़क हादसे में श्यामलाल यादव की दर्दनाक मौत
मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई घटना
ग्रामीण बोले-दिनभर मिट्टी से लदे ट्रैक्टरों का रहता है आना-जाना
चंदौली जिले के अलीनगर अंतर्गत गंजख्वाजा के समीप शनिवार की शाम मिट्टी लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
आपको बता दें कि लौदा चौकी अंतर्गत अधियार की मड़ाई के श्यामलाल यादव घरेलू काम के लिए गंजख्वाजा गए हुए थे। रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर जो मिट्टी लादकर अचानक नियंत्रित होकर कुचलता हुआ श्यामलाल को निकल गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
स्थानीय राहगीरों और ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में दिनभर मिट्टी से लदे ट्रैक्टरों का तेज रफ्तार में आना-जाना लगा रहता है। इसके बावजूद प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना अनुमति के मिट्टी खनन और ट्रैक्टरों का संचालन धड़ल्ले से जारी है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अवैध खनन पर रोक लगाने और ट्रैक्टरों की गति पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
इस संबंध में लौदा चौकी प्रभारी अनंत भार्गव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अज्ञात वाहन की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच की जा रही है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






