पांडेयपुर के एक विद्यालय में 20 बच्चे बीमार, डॉ कुमार विमल ने किया इलाज
सीएमओ के निर्देश पर एमओआईसी पहुंचे स्कूल
डॉ कुमार विमल के नेतृत्व में पहुंची पांच सदस्यीय टीम
बच्चों का किया उपचार
चन्दौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के पांडेयपुर स्थित एक निजी विद्यालय में गुरुवार को करीब दो दर्जन बच्चे बीमार हो गए।सीएमओ के निर्देश पर एमओआईसी डॉ कुमार विमल के नेतृत्व में पहुंची पांच सदस्यीय टीम पहुंची।

आपको बता दें कि बबुरी थाना क्षेत्र के पांडेयपुर स्थित एक निजी विद्यालय में गुरुवार को करीब दो दर्जन बच्चे कंजंक्टिवाइटिस से ग्रसित हो गए। इससे विद्यालय में हड़कंप मच गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाईके राय के निर्देश पर एमओआईसी डॉ कुमार विमल के नेतृत्व में पांच सदस्यीय स्वास्थ्य टीम विद्यालय में पहुंची। जहां जांच पड़ताल व दवा वितरण के बाद बच्चों को छोड़ दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार है।गुरुवार को उक्त विद्यालय में करीब 70 बच्चे थे। इसमें 20 बच्चों की आंखें अचानक लाल हो गई। साथ ही उनके पूरे शरीर में खुजली होने लगी। इससे विद्यालय में हड़कंप मच गया।

विद्यालय प्रबंधन ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग व अभिभावकों को भी दी। जिस पर सीएमओ डॉ वाईके राय ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ कुमार विमल के नेतृत्व में पांच डॉक्टरों की टीम जांच के लिए भेजा। टीम ने सभी बच्चों की जांच पड़ताल की। वही उन्हें आवश्यक दवाएं भी दी। ततपश्चात सभी बच्चों को विद्यालय से छुट्टी दे दी गई।
इस संबंध में नियमताबाद प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ कुमार विमल ने बताया कि विद्यालय के बच्चों में कंजंक्टिवाइटिस बीमारी के लक्षण पाए गए। जिनको जांच व दवा के उपरांत छोड़ दिया गया। सभी बच्चे स्वस्थ हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ संदीप गौतम, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश अगरिया, डॉ शरद चंद्र मिश्रा, नोडल अधिकारी डॉ हेमंत कुमार शामिल रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






