जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

8 लाख की चांदी की सिल्ली बरामद एक गिरफ्तार

उसके घर में आभूषण का काम होता है तथा उसकी गहने की दुकान भी है। हालांकि वह चांदी के सिल्ली को ले जाने के संबंध में किसी तरह के कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।
 

डीडीयू जीआरपी ने 9 किलो 200 ग्राम चांदी  के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार

आयकर विभाग जुटा जांच में

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल नगर जंक्शन पर जीआरपी एवं आरपीएफ के संयुक्त अभियान के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 9.200 किलोग्रान की चांदी की सिल्ली बरामद की है। इस तस्कर को पकड़ने के बाद जीआरपी ने मामले में विधिक कार्यवाही करने में जुट गई है।

मामले में बताया जा रहा है कि रेलवे के अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे अष्टभुजा प्रसाद सिंह द्वारा रेलवे स्टेशनों, सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनों में अपराध नियंत्रण, अपराधियों की गिरफ्तारी बरामदगी के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जीआरपी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह व आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के निर्देशन में जीआरपी, आरपीएफ डीडीयू की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 4 के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया गया। इसकी तलाशी में इसके पास से एक पिट्ठू बैग में रखी चांदी के दो सिल्लियां बरामद हुईं।

Silver smuggler arrested

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरामद की गयी चांदी की सिल्ली की कीमत लगभग 8 लाख रु बताई जा रही है। गिरफ्तारी के बाद जब बरामद हुई चांदी के सिल्ली के बारे में पूछा गया तो उक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया कि बरामद चांदी के सिल्ली को वह गया बिहार से लेकर बनारस की ओर जा रहा था। उसके घर में आभूषण का काम होता है तथा उसकी गहने की दुकान भी है। हालांकि वह चांदी के सिल्ली को ले जाने के संबंध में किसी तरह के कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। न ही वह संतोषजनक जवाब दे पाया, जिससे मामले को संदिग्ध जानकर पुलिस को कार्रवाई के लिए दे दिया गया।

मामले में जीआरपी व आरपीएफ डीडीयू की टीम द्वारा उचित कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग को सूचित किया गया है। पकड़ा गया व्यक्ति पवन उपाध्याय है और वह वाराणसी जिले का निवासी बताया जा रहा है।

इस संबंध में जीआरपी प्रभारी ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान प्लेटफार्म नंबर चार पर संदिग्ध व्यक्ति के बैग में चांदी की दो सिल्ली मिली है, जिसका वजन लगभग 9 किलो 200 ग्राम है। संबंधित मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*