DDU जंक्शन पर RPF-GRP की बड़ी कार्रवाई, 18 किलो चांदी जब्त
डीडीयू जंक्शन पर दो संदिग्धों से भारी मात्रा में चांदी बरामद
गश्त के दौरान प्लेटफार्म पर पकड़े गए दोनों युवक
पायल, बिछिया, अंगूठी जैसे आभूषणों से भरे थे 19 पैकेट
वाराणसी से बक्सर ले जाई जा रही थी चांदी
चंदौली जिले में दिनांक 06 अगस्त 2025 को रात्रि लगभग 9 बजे डीडीयू जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) एवं (GRP) की संयुक्त गश्ती टीम द्वारा दो संदिग्ध व्यक्तियों से 18.889 किलोग्राम चांदी के जेवरात बरामद किए गए। कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत (RPF) एवं सुनील कुमार सिंह (GRP) के नेतृत्व में की गई, जिसमें उप निरीक्षक अमरजीत दास, संदीप कुमार शर्मा सहित अन्य स्टाफ शामिल थे।
आपको बता दें कि गश्ती के दौरान दो व्यक्तियों को काले पिट्ठू बैग और दो भारी सफेद झोलों के साथ प्लेटफार्म के पैदल पुल पर संदिग्ध अवस्था में देखा गया। रोकने पर उन्होंने टालमटोल जवाब दिए, जिससे शक पुख्ता हुआ। तलाशी लेने पर बैग और झोलों में 19 पैकेट में चांदी से बने पायल, बिछिया, अंगूठी जैसे आभूषण पाए गए। पूछताछ में उनकी पहचान दिलीप कुमार (55 वर्ष) एवं चंदन कुमार वर्मा (34 वर्ष), निवासी डुमरांव, बक्सर (बिहार) के रूप में हुई। दोनों वाराणसी से बक्सर जा रहे थे, लेकिन उनके पास आभूषणों का कोई वैध दस्तावेज नहीं था।
सूचना मिलने पर आयकर विभाग वाराणसी की टीम, सहायक निदेशक उत्सव पाण्डेय के नेतृत्व में डीडीयू पहुंची। मूल्यांकनकर्ता गिरधर गोपाल द्वारा जेवरातों का कुल वजन 18.889 किलो और मूल्य ₹10,95,562/- आंका गया। इसके बाद दोनों व्यक्तियों एवं बरामद जेवरातों को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु आयकर विभाग के सुपुर्द किया गया।
यह कार्रवाई अवैध धातु परिवहन के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






