मौनी अमावस्या के स्नान के दौरान भगदड़ में जख्मी सीता की हुई मौत

मुगलसराय कोतवाली के रौना गांव की है सीता
मौनी अमावस्या स्नान के दौरान हुई भगदड़ में मौत
सीता की मौत की सूचना मिलने पर रौना गांव में छाया मातम
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रौना गांव की एक महिला की मौनी अमावस्या के अमृत स्नान में भगदड़ के दौरान जख्मी होने के बाद बुधवार की रात में मौत हो गई। परिजन का रो-रो के बुरा हाल है। जानकारी मिलने पर परिजन प्रयागराज पहुंचकर शव लाने की कोशिश में लगे हैं।

बता दें कि मंगलवार की दोपहर में मुगलसराय कोतवाली के रौना गांव से लगभग चार पुरुष और आठ महिलाएं एक साथ एक झुंड में मौनी अमावस्या का अमृत स्नान करने के लिए गई थी जो की रात में मंगलवार को संगम क्षेत्र में थीं। इसी दौरान भगदड़ में 32 वर्षीया सीता पत्नी सोनू गौड़ बुरी तरह जख्मी हो गयीं, जिनको एंबुलेंस के माध्यम से प्रयागराज अस्पताल में भर्ती किया गया था।
बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान बुधवार की रात्रि में मौत हो गई। वहीं उनके साथ गई दो-तीन महिलाएं भी आंशिक रूप से जख्मी थीं, जो की घर पहुंचने पर यह सारी दास्तां पता चला तो परिजनों को सूचना दी गयी। मौत की खबर मिलते ही मौके पर परिजन जाने को तैयार हो गए।
गांव के लोगों का कहना है कि गांव में मातम सा छा गया है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा अभी इस मामले की कोई पुष्टि नहीं की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*