अभी मुआवजे के लिए परेशान हैं लोग, संघर्ष समिति ने एक्सईएन से की मुलाकात, साहब दे रहे हैं आश्वासन

सिक्सलेन सड़क निर्माण को लेकर प्रभावित लोगों ने उठाई मुआवजे की मांग
पीडीडीयू नगर में एक्सईएन राजेश कुमार से मिले संघर्ष समिति के लोग
प्रभावित लोगों ने उचित मुआवजा देने की मांग
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में दुलहीपुर-महाबलपुर बचाओ संघर्ष समिति के लोग सिक्सलेन सड़क निर्माण की जद में आने वाले घरों, दुकानों व अन्य प्रतिष्ठानों के बदले उचित मुआवजा देने के लिए बृहस्पतिवार को पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राजेश कुमार से मिले।
आपको बता दें कि लोगों ने अधिगृहीत की जाने वाली जमीन के बदले उचित मुआवजा देने की मांग की। एक्सईएन से मिलने पहुंचे लोग दबी जुबान लेन की चौड़ाई कम करने की मांग भी कर रहे थे।
उनका कहना था कि यदि सड़क की चौड़ाई कम कर दी जाए तो शासन को मुआवजा भी नहीं देना पड़ेगा और लोगों के घर, दुकान और प्रतिष्ठान भी बच जाएंगे।

उनकी बातें सुनने के बाद एक्सईएन ने कहा कि पहले से प्रस्तावित नक्शे के अनुसार सिक्सलेन का निर्माण किया जा रहा है। इसकी जद में आने वाले घरों, दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों के स्वामी को शासन की ओर से निर्धारित मुआवजा दिया जाएगा।
इस दौरान समिति के महेंद्र यादव, डॉ. आरके शर्मा, त्रिलोकीनाथ गुप्ता, घनश्याम शर्मा, नसीम सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*