पड़ाव से मुगलसराय तक की रोड में लटका है रोड़ा, कैसे पूरी होगी सिक्स लेन की सड़क
2 साल से अधर में लटका है पड़ाव चौराहे से सुभाष पार्क तक सिक्स लेन का निर्माण
कब हटेगा अतिक्रमण
कब होगा कार्य पूरा
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में करीब दो साल से पड़ाव चौराहे से सुभाष पार्क तक सिक्स लेन का निर्माण कार्य चल रहा है। लेकिन दुलहीपुर और पीडीडीयू नगर में अतिक्रमण की वजह से निर्माण कार्य गति बेहद धीमी हो गई है। जिला प्रशासन सड़क की जमीन से कब्जा नहीं हटवा सका है। ऐसे में अभी तक मात्र 60 फीसदी काम हो पाया है। वहीं, व्यापारी अतिक्रमण सड़क की चौड़ाई कम करने की मांग उठा रहे हैं।
आपको बता दें कि जिले में 328.28 करोड़ रुपये से पड़ाव से गोधना चौराहे तक 15 किलो मीटर सिक्स लेन का निर्माण कार्य कराना प्रस्तावित है। जिसे लेकर इस समय पड़ाव चौराहे से सुभाष पार्क तक करीब आठ किलोमीटर के हिस्से में सिक्स लेन बनाया जा रहा है। दुलहीपुर व स्थानीय बाजार में अतिक्रमण के कारण कार्य की प्रगति धीमी गति से चल रही है। दरअसल दोनों बाजार काफी पुराने हैं। यहां लोगों ने दुकानों के साथ मकान आदि भी बनवा लिए हैं। अब जब सड़क चौड़ीकरण की योजना आई तो दुकान व मकान भी निर्माण की जद में आ गए हैं।
वहीं, पीडब्ल्यूडी की ओर से कई बार दुकानों और भवन स्वामियों को जमीन खाली करने का नोटिस भी दिया गया है लेकिन किसी ने उस पर अमल नहीं किया ।दुलहीपुर बचाओ संघर्ष समिति बनाकर दुकानदार इसका विरोध कर रहे हैं। दोनों जगह के लोगों का कहना है कि यहां सिक्स की बजाय फोरलेन बनाया जाए तो उनके निर्माण काफी हद तक बच जाएंगे।
वहीं, कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील राठौड़ का कहना है कि जिला प्रशासन से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है। कब्जा हटने के बाद तेजी से काम पूरा कर लिया जाएगा।
इस संबंध में पीडीडीयू नगर के एसडीएम आलोक कुमार का कहना है कि दुलहीपुर बाजार में जल्द ही अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा। जमीन खाली होने के बाद कार्यदायी संस्था को सड़क बनाने के लिए सौंप दी जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*