जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्माइल फाउंडेशन व स्वास्थ्य विभाग का ट्रेनिंग कार्यक्रम, क्षमतावर्धन की कार्यशाला

इसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे प्रसवपूर्व  देखभाल, प्रसव पश्चात देखभाल, गृह आधारित नवजात शिशु  देखभाल एवं भारत सरकार की इ-संजीवनी एप्लीकेशन डाउनलोड करके बताया गया।
 

ब्लॉक की आशा, आंगनबाड़ी एवं सीएचओ का क्षमतावर्धन

 स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने की पहल

 वीडियो एवं रोल प्ले द्वारा प्रशिक्षण


चंदौली जिले में स्माइल फाउंडेशन व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नियामताबाद में पहली पंक्ति की कार्यकत्रियों का दो दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत ब्लॉक की आशा, आंगनबाड़ी एवं सीएचओ की क्षमतावर्धन के लिए प्रशिक्षण दिया गया। 

इसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे प्रसवपूर्व  देखभाल, प्रसव पश्चात देखभाल, गृह आधारित नवजात शिशु  देखभाल एवं भारत सरकार की इ-संजीवनी एप्लीकेशन डाउनलोड करके बताया गया। इसमें प्रशिक्षक की भूमिका में जिला समुदाय विशेषज्ञ अजय परमार, प्रखंड सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक संजय यादव,  ब्लॉक आउटरीच कोर्डिनेटर स्वीटी मंडल एवं  स्माइल फाउंडेशन के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर नवनीत शेखर द्वारा विस्तृत रूप से प्रेजेंटेशन वीडियो एवं रोल प्ले द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

 प्रशिक्षण के दौरान कम्युनिटी मोबिलाइजर सोनी कुमारी, एएनएम  ज्योति मालवीय, आशा संघनी ने मनोरमा सिंह, कुसुम देवी, अनीता देवी, सरिता देवी आदि उपस्थित रहीं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*