जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विवाहिता ने अपनी ओढ़नी के सहारे छत के पंखे में लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

जितेंद्र विश्वकर्मा बढ़ई का कार्य करता है। काम के सिलसिले में बीते एक सप्ताह से वह वाराणसी में था। शुक्रवार को सोनी विश्वकर्मा अपने कमरे में अपनी ओढनी के सहारे पंखे से झूल गई।
 

चन्दौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के बबुरी बाजार में शुक्रवार की शाम 30 वर्षीया विवाहिता ने अपनी ओढ़नी के सहारे छत के पंखे में फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई।

 आपको बता दें कि बबुरी निवासी जितेंद्र विश्वकर्मा की दूसरी शादी अलीनगर थाना क्षेत्र के बगही गांव की सोनी विश्वकर्मा से हुई थी। जितेंद्र विश्वकर्मा बढ़ई का कार्य करता है। काम के सिलसिले में बीते एक सप्ताह से वह वाराणसी में था। शुक्रवार को सोनी विश्वकर्मा अपने कमरे में अपनी ओढनी के सहारे पंखे से झूल गई।

इसकी जानकारी मृतका की सास लीलावती देवी को तब हुई जब वह बाजार से सब्जी खरीद कर घर वापस पहुंची। कई बार उसने बहू को आवाज़ लगाई,  लेकिन कोई आवाज न आने पर उसने कमरे का दरवाजा खोलकर जब देखा, तो सोनी कमरे में सीलिंग फैन के सहारे फांसी लगाई थी। उसे देखते ही लीलावती देवी अवाक रह गई। वह दहाड़े मार कर रोने लगी। आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए।

घटना की जानकारी मृतका के पति जितेंद्र को दी गई। साथ ही इसकी सूचना बबुरी पुलिस को भी परिजनों ने दी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*