जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आज से काम काज शुरू करेंगी सोनू किन्नर, स्मार्ट सिटी बनाने का है सपना

इस शपथ ग्रहण समारोह में इस बात की भी चर्चा रही कि मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे। विधायक विधानसभा क्षेत्र के नगर पालिका और नगर पंचायत के पदेन सदस्य होते हैं।
 

 चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन सोनू किन्नर ने शपथ ग्रहण के बाद अपना कोई संबोधन तो नहीं दिया, लेकिन जनता का धन्यवाद जरूर अदा किया। उन्होंने अपने समर्थकों को बताया कि गला खराब होने के कारण वह बहुत कुछ बोल पाने में असमर्थ थीं। हालांकि उनके समर्थक शमीम मिलकर और किन्नर यूनियन के अध्यक्ष सलमान चौधरी ने कहा कि उनका लक्ष्य मुगलसराय को एक स्मार्ट सिटी बनाने का है और इसके लिए सब लोग मिलकर काम करेंगे।

 

 वहीं सोनू किन्नर ने कहा कि शनिवार को नगर पालिका परिषद में वह कार्यालय में बैठेंगी और जनता की समस्याओं को सुनने का काम करेंगे। आपको बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद का नाम बदले जाने के बाद वह इस पद पर आसीन होने वाली दूसरी चेयरमैन हैं।

 

 

 इस शपथ ग्रहण समारोह में इस बात की भी चर्चा रही कि मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे। विधायक विधानसभा क्षेत्र के नगर पालिका और नगर पंचायत के पदेन सदस्य होते हैं। उनको भी आधिकारिक तौर पर निमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह से दूरी बनाए रखी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*