सपा प्रत्याशी वीरन्द्र सिंह ने तेज किया अपना चुनावी दौरा, लोकसभा क्षेत्र के इन इलाकों में संपर्क
सपा नेताओं के साथ प्रत्याशी का दौरा
प्रदेश सचिव मो. शाहिद शिब्बू ने किया स्वागत
सपा प्रत्याशी विरेन्द्र सिंह का चंधासी आफिस पर किया स्वागत
चंदौली समाजवादी पार्टी की ओर से चंदौली 76 संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए प्रत्याशी प्रदेश के पूर्व मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह ने टिकट मिलने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र का लगातार दौरा कर रहे हैं। इस दौरान वह कई गाड़ियों के काफिले के साथ निकलकर अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
देखा जा रहा है कि इस दौरान उनके साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सपा प्रत्याशी विरेन्द्र सिंह मुगलसराय विधानसभा में दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में आज चंधासी में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव मो. शाहिद शिब्बू व समाजवादी पार्टी के व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में पूरी टीम व कार्यकर्ताओं के साथ चंधासी आफिस पर माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया।
नव नियुक्त प्रदेश सचिव मो. शाहिद शिब्बू ने कहा कि समाजवादी पार्टी संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट होकर भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए संकल्पित है। प्रदेश सचिव ने कार्यकर्ताओं से पूरी ऊर्जा के साथ पार्टी को मजबूत करते हुए लोकसभा चुनाव में फतह हासिल करने के अभियान में जुटने के लिए प्रेरित किया और कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी को भारी मतों से जिता कर लोकसभा में भेजने का काम करेंगे।
इस दौरान उनके साथ मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड चंदौली के जिलाध्यक्ष मो. आरिफ, राही मस्तान, अधिवक्ता आकिब जावेद, क्षेत्र पंचायत आमिर सिद्दीकी, हलचल यादव, इरशाद सिद्दीकी, मनीष यादव, आकाश यादव, अब्दुल अहद, शाकिब सिद्दीकी सहित तमाम सपा के कार्यकर्ता मौजूद थे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*