पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने किसानों के हक के लिए निकाली विशाल पदयात्रा, मुआवजे और नदियों की खुदाई की मांग
सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने नियामताबाद से अलीनगर तक विशाल पदयात्रा कर सरकार के खिलाफ हुंकार भरी। किसानों की फसल बर्बादी के मुआवजे और नदियों की खुदाई की मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
उसरौड़ी गांव से अलीनगर तक पदयात्रा
किसानों और बुनकरों का भारी समर्थन
बाढ़ प्रभावित फसलों के उचित मुआवजे की मांग
चंद्रप्रभा और गड़ई नदी की खुदाई का मुद्दा
उपजिलाधिकारी को सौंपा 13 सूत्रीय मांग पत्र
चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने गुरुवार को मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न जन समस्याओं को लेकर एक विशाल पदयात्रा निकाली। इस पदयात्रा की शुरुआत विकासखंड नियामताबाद के उसरौड़ी गांव सभा से हुई, जो मिर्जापुर की सीमा से सटी हुई है। बबुरी थाना क्षेत्र से प्रारंभ होकर यह यात्रा नियामताबाद और सिरसी ग्राम सभा होते हुए अलीनगर तक पहुंची, जहां समर्थकों के भारी हुजूम ने इसे एक विशाल जुलूस में तब्दील कर दिया।

किसानों, बुनकरों और महिलाओं का मिला अपार समर्थन
इस पदयात्रा में न केवल समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बल्कि क्षेत्र के सम्मानित किसान, नौजवान, व्यापारी, बुनकर और बड़ी संख्या में

महिलाएं शामिल हुईं। यात्रा के दौरान पूर्व सांसद ने मांग की कि पिछले दिनों आए मोंथा तूफान और भीषण बाढ़ के कारण जिन किसानों और मजदूरों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं, उन्हें पंजाब सरकार की तर्ज पर उचित मुआवजा दिया जाए। साथ ही, जिन निर्धन परिवारों के कच्चे मकान बाढ़ की भेंट चढ़ गए, उनके पुनर्निर्माण के लिए सरकारी आर्थिक सहायता की मांग उठाई गई।

नदियों की खुदाई और 350 करोड़ की योजना का मुद्दा
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने सरकार की नीतियों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि गड़ई नदी और चंद्रप्रभा नदी में लगातार सिल्ट जमा होने से उनकी गहराई कम होती जा रही है, जिससे जलभराव की स्थिति पैदा होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने इन नदियों की खुदाई के लिए 350 करोड़ रुपये की योजना प्रस्तावित की थी, जिसे बाद में जनविरोधी मानसिकता के चलते निरस्त कर दिया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक इन नदियों और इनसे संबंधित नालों की खुदाई का कार्य शुरू नहीं होता, तब तक समाजवादी पार्टी का आंदोलन निरंतर जारी रहेगा।

राज्यपाल के नाम सौंपा 13 सूत्रीय मांग पत्र
पदयात्रा के समापन पर रामकिशुन यादव ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल के नाम संबोधित एक 13 सूत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी (पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर) को सौंपा। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक सैयदराजा मनोज सिंह डब्लू, ब्लॉक प्रमुख बाबूलाल यादव, प्रेमनाथ तिवारी, डॉ. वीरेंद्र बिन्द और इंदु देवी सहित दर्जनों दिग्गज नेता मौजूद रहे। वक्ताओं ने एक सुर में कहा कि जनहित के मुद्दों पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

इस विशाल पदयात्रा ने न केवल क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को उजागर किया, बल्कि आगामी राजनीतिक समीकरणों के लिहाज से भी समाजवादी पार्टी की ताकत का अहसास कराया।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






