जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जयनगर एवं भागलपुर से उधना-नंदूरबार के लिए ट्रेन, हावड़ा से हिसार के लिए स्पेशल ट्रेन

रेलवे द्वारा पटना के रास्ते जयनगर एवं भागलपुर से उधना-नंदूरबार के लिए अनारक्षित स्पेशल तथा हावड़ा से हिसार के आरक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
 
देश के कई शहरों में यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा पटना के रास्ते जयनगर एवं भागलपुर से उधना-नंदूरबार के लिए अनारक्षित स्पेशल तथा हावड़ा से हिसार के आरक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

इन ट्रेनों के चलने का विवरण निम्नानुसार है -

1.गाड़ी संख्या 09036 जयनगर-उधना अनारक्षित स्पेशल:- गाड़ी संख्या 09040 जयनगर-नंदूरबार स्पेशल दिनांक 11.04.2024 को जयनगर से 08.00 बजे खुलकर दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू के रास्ते अगले दिन 21.20 बजे उधना पहुंचेगी ।

2.गाड़ी संख्या 09037 उधना-भागलपुर अनारक्षित स्पेशल:- गाड़ी संख्या 09037 उधना-भागलपुर स्पेशल दिनांक 13.04.24 एवं 16.04.24 को उधना से 11.25 बजे खुलकर डीडीयू, पटना, मोकामा, किउल के रास्ते अगले दिन 20.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी ।

3.गाड़ी संख्या 09038 भागलपुर-नंदूरबार अनारक्षित स्पेशल:- गाड़ी संख्या 09038 भागलपुर-नंदूरबार स्पेशल दिनांक 14.04.2024 एवं 17.04.2024 को भागलपुर से 23.00 बजे खुलकर किउल, मोकामा, पटना, डीडीयू के रास्ते तीसरे दिन 07.00 बजे नंदूरबार पहुंचेगी ।

4.गाड़ी संख्या 09039 उधना-जयनगर अनारक्षित स्पेशल:- गाड़ी संख्या 09039 उधना-जयनगर स्पेशल दिनांक 14.04.24 को उधना से 11.25 बजे खुलकर डीडीयू, पटना, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर के रास्ते अगले दिन 23.00 बजे जयनगर पहुंचेगी ।

5.गाड़ी संख्या 09040 जयनगर-नंदूरबार अनारक्षित स्पेशल:- गाड़ी संख्या 09040 जयनगर-नंदूरबार स्पेशल दिनांक 16.04.2024 को जयनगर से 02.00 बजे खुलकर दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, पटना, डीडीयू के रास्ते दिनांक 17.04.2024 को      12.00 नंदूरबार पहुंचेगी ।

6.गाड़ी संख्या 03007 हावड़ा-हिसार आरक्षित स्पेशल (पटना-डीडीयू-प्रयागराज-आगरा कैंट-जयपुर के रास्ते) - गाड़ी संख्या 03007 हावड़ा-हिसार स्पेशल दिनांक 15.04.2024 को भागलपुर से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.04.2024 को 10.10 बजे पटना एवं    17.04.24 को 07.15 बजे जयपुर रूकते हुए 14.50 बजे हिसार पहुंचेगी ।

7.गाड़ी संख्या 03008 हिसार-हावड़ा आरक्षित स्पेशल (जयपुर-आगरा कैंट- प्रयागराज-डीडीयू-पटना के रास्ते)- गाड़ी संख्या 03008 हिसार-हावड़ा स्पेशल दिनांक 19.04.2024 को हिसार से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 20.04.2024 को  04.50 बजे जयपुर तथा 21.04.24 को  09.15 बजे पटना रूकते हुए 19.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*