DDU जंक्शन से मुंबई जाने के लिए ये है स्पेशल ट्रेन, दो जोड़ी ट्रेनों में मिलेगी आपको सीट
पीडीडीयू जंक्शन होते हुए रक्सौल से लोकमान्य तिलक टर्मिनल
मुंबई के बीच चलेंगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
13 अगस्त से शुरु होगा परिचालन
पीडीडीयू जंक्शन पर भी होगा ठहराव
चंदौली जिले में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पीडीडीयू जंक्शन होते हुए रक्सौल से लोकमान्य तिलक टर्मिनल, मुंबई के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। 13 अगस्त से इन ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा और पीडीडीयू जंक्शन पर भी इनका ठहराव होगा।
इस सम्बन्ध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि सीतामढ, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, पीडीडीयू के रास्ते 05557/05558 रक्सौल लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल 13 से 27 अगस्त तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से 19.15 बजे खुलकर दूसरे दिन सुबह 05.00 बजे पीडीडीयू जंक्शन पहुंचेगी। यहां से चलकर बृहस्पतिवार की सुबह 05.50 बजे यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी।
वापसी में यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 15 से 29 अगस्त तक प्रत्येक बृहस्पतिवार की सुबह 07.55 बजे खुलकर शुक्रवार को 07.15 बजे पीडीडीयू पहुंचेगी। यहां से चलकर शाम 16.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी। इसी तरह दूसरी रक्सौल लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल रक्सौल से नौ से तीस अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार की शाम 16.55 बजे खुलेगी।
यह ट्रेन अगले दिन सुबह 05.00 बजे पीडीडीयू जंक्शन पर रुकते हुए रविवार को 05.30 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी लोकमान्य तिलक- रक्सौल सुपरफास्ट स्पेशल 11 अगस्त से एक सितंबर तक प्रत्येक रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 16.35 बजे खुलकर सोमवार को 19.38 बजे पीडीडीयू जंक्शन पहुंचेगी। इसके बाद यहां से चलकर अगले दिन सुबह 07.45 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*