रेलवे की ओर से 5 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, इन शहरों के लिए जा रही ट्रेन
होली के बाद से कई स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था
5 रूटों के लिए स्पेशल ट्रेन
जानिए कब कहां से खुलेगी स्पेशल ट्रेन
इन रुटों पर यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा 5 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है..
1. गाड़ी संख्या 03136 पटना-कोलकाता स्पेशल: गाड़ी संख्या 03136 पटना-कोलकाता स्पेशल दिनांक 09.04.2024 को पटना से 12.15 बजे खुलकर बख्तियारपुर, मोकामा, झाझा के रास्ते देर रात्रि 23.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी ।
2. गाड़ी संख्या 03046 मुजफ्फरपुर-हावड़ा स्पेशल: गाड़ी संख्या 03046 मुजफ्फरपुर-हावड़ा स्पेशल दिनांक 09.04.2024 को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे खुलकर समस्तीपुर, बरौनी, किउल, झाझा के रास्ते देर रात्रि 01.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी ।
3. गाड़ी संख्या 09040 जयनगर-नंदूरबार अनारक्षित स्पेशल: गाड़ी संख्या 09040 जयनगर-नंदूरबार स्पेशल दिनांक 10.04.2024 को जयनगर से 02.00 बजे खुलकर दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, पटना, डीडीयू के रास्ते दिनांक 11.04.2024 को 12.00 नंदूरबार पहुंचेगी ।
4. गाड़ी संख्या 09038 भागलपुर-नंदूरबार अनारक्षित स्पेशल: गाड़ी संख्या 09038 भागलपुर-नंदूरबार स्पेशल दिनांक 10.04.2024 को भागलपुर से 23.00 बजे खुलकर किउल, मोकामा, पटना, डीडीयू के रास्ते दिनांक 12.04.2024 को 07.00 बजे नंदूरबार पहुंचेगी ।
5. गाड़ी संख्या 05616 गुवाहाटी-श्रीगंगानगर स्पेशल: गाड़ी संख्या 05616 गुवाहाटी-श्रीगंगानगर स्पेशल दिनांक 15.04.2024 को गुवाहाटी से 18.00 बजे खुलकर कटिहार, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर, आयोध्या धाम जं., लखनऊ, आगरा कैंट, जयपुर के रास्ते दिनांक 18.04.2024 को 03.15 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*