गर्मी की छुट्टी में आने जाने के लिए इन ट्रेनों में मिलेगा कंफर्म रिजर्वेशन, मुबंई-भोपाल-पुणे-आसनसोल-सहरसा

गर्मी में यात्रियों को नहीं होगी दिक्कत
चलेंगी आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
इनमें मुंबई की ओर जाने वाली दो अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें भी शामिल
चंदौली जिले के दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन में गर्मी की छुट्टियों में रेल यात्रियों को आने-जाने में अबकी बार अधिक दिक्कत नहीं होगी। गर्मी में ट्रेनों में होने वाली ज्यादा भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। इसमें मुंबई की ओर जाने वाली 2 अनारक्षित ट्रेनें भी शामिल हैं। 7 जोड़ी ट्रेनें पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरेंगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर स्पेशल 07 अप्रैल से 30 जून तक हर सोमवार व शनिवार को लोकमान्य तिलक से 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में यही गाड़ी 08 अप्रैल से 01 जुलाई तक हर मंगलबार एवं रविवार को दानापुर से शाम 19.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 04.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी।
पुणे-दानापुर स्पेशल 07 अप्रैल से 30 जून तक हर सोमवार एवं शुक्रवार को पुणे से 19.55 बजे खुलकर तीसरे दिन 07.30 चजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में यही गाड़ी 09 अप्रैल से 02 जुलाई तक हर बुधवार एवं रविवार को दानापुर से 08.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी। लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर स्पेशल 08 अप्रैल से 24 जून तक हर मंगलवार को लोकमान्य तिलक से 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 17.10 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी 09 अप्रैल से 25 जून, हर बुधवार को समस्तीपुर से 23.20 बजे खुलकर अगले दिन 02.20 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए तीसरे दिन 11.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी।

सीएसएमटी-आसनसोल स्पेशल 07 अप्रैल से 23 जून तक सीएसएमटी, मुंबई से हर सोमवार को 11.05 बजे खुलकर तीसरे दिन 02.50 बजे आसनसोल पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 09 अप्रैल से 25 जून तक हर बुधवार को आसनसोल से 21.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 08.15 बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी। पुणे-दानापुर अनारक्षित स्पेशल 08 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक मंगलवार को पुणे से 19.55 बजे खुलकर बृहस्पतिवार को 06.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल 10 अप्रैल से 26 जून तक हर बृहस्पतिवार को दानापुर से 08.30 बजे खुलकर शुक्रवार को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी।
लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर अनारक्षित स्पेशल 11 अप्रैल से 27 जून तक लोकमान्य तिलक टर्मिनल से हर शुक्रवार को 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 18.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में यही गाड़ी 12 अप्रैल से 28 जून तक हर शनिवार को दानापुर से 20.00 बजे खुलकर सोमवार को 04.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी।
रानी कमलापति-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल 07 अप्रैल से 30 जून तक रानी कमलापति से हर सोमवार को 16.30 बजे खुलकर अगले दिन 10.00 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 15.15 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी 08 अप्रैल से 01 जुलाई तक हर मंगलवार को सहरसा से 18.30 बजे खुलकर अगले दिन 00.10 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 21.10 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*