जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

टैक्स चोरी करने वाले कोयला व्यापारियों की खैर नहीं, छापे के बाद से 1.12 करोड़ की GST वसूली, स्टेट GST टीम ने मारा छापा

टीम ने गोदाम में पड़े कोयले से संबंधित दस्तावेजों की जांच की। जांच के दौरान पता चला कि व्यापारी ने 5000 से 6000 टन कोयला बेच दिया गया है और कोई जीएसटी भी जमा नहीं की गई है।
 

चंदासी कोलमंडी और बहराइच स्थित ठिकानों पर छापेमारी

पांच हजार टन कोयला बेचकर जीएसटी नहीं जमा करने का आरोप

आकलन के बाद व्यापारी ने जमा किया 1.12 करोड़ रुपये जीएसटी

टीम अब अन्य कागजात खंगालने में जुटी

चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे के पास स्थित चंदासी कोल मंडी में स्टेट जीएसटी की एसआईबी टीम ने छापा मारा था। कोयले के कारोबार में जीएसटी चोरी के मामले में मंगलवार की शाम एक व्यापारी के चंदासी कोलमंडी और बहराइच के ठिकानों पर छापा मारकर जांच की गयी थी, जिसमें  टीम को भारी अनियमितता मिली और उसके बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई भी करते हुए टैक्स वसूला गया।

आपको बता दें कि टीम की जांच में 5000 से 6000 टन कोयला बेचे जाने के बाद जीएसटी नहीं भरे जाने का मामला सामने आया। देर रात तक चली जांच के बाद टीम ने व्यापारी से 1.12 करोड़ रुपये जीएसटी जमा करवाया। टीम अभी भी व्यापारी के अन्य कागजात खंगालने ने जुटी हुई है।

बताते चलें कि एशिया की सबसे बड़ी कोलमंडी चंदासी में बड़े पैमाने पर कोयले का कारोबार होता है। स्टेट जीएसटी की वाराणसी प्रथम की जांच टीम ने अपर आयुक्त आनंद कुमार सिंह के निर्देश पर संयुक्त आयुक्त एआईबी बृजेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने एक कोयला व्यापारी के चंदासी और बहराइच स्थित कार्यालयों और गोदाम पर छापा मारकर जांच की।

टीम ने गोदाम में पड़े कोयले से संबंधित दस्तावेजों की जांच की। जांच के दौरान पता चला कि व्यापारी ने 5000 से 6000 टन कोयला बेच दिया गया है और कोई जीएसटी भी जमा नहीं की गई है। जांच में टीम ने बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी का मामला पकड़ा तो व्यापारी के होश उड़ गए। आकलन के बाद टीम ने व्यापारी से 1.12 करोड़ रुपये जीएसटी जमा करवाया।

इस संबंध में संयुक्त आयुक्त एआईबी जीएसटी बृजेश कुमार ने बताया कि जांच में अनियमितता मिलने पर 1.12 करोड़ जीएसटी जमा करवाई गई है। अभी जांच जारी है।

इस दौरान उपायुक्त सुशांत मिश्रा, आशीष शुक्ला, सहायक आयुक्त नीरज मिश्रा, राज्य कर अधिकारी अजय कुमार, अरुण कुमार पाठक आदि मौजूद रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*