आखिर कौन फेंक रहा है सरकारी बसों पर पत्थर, पथराव से सहमे यात्रियों में दहशत

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के करवत गांव के पास की घटना
करवत गांव के पास सरकारी बस पर हमला
विवाद के बाद फोन कॉल पर बुलाए गए हमलावर
यात्रियों की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में करवत गांव के पास रविवार देर शाम वाराणसी से पीडीडीयू नगर आ रही सरकारी एसी बस पर शरारती तत्वों ने पथराव किया। इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। किसी तरह चालक बस लेकर मुगलसराय कोतवाली परिसर में पहुंचा।

वाराणसी-पीडीडी नगर के बीच सरकारी एसी बस चलती है। रविवार शाम वह सवारी लेकर यहां आ रही थी। इस दौरान बैठने के सवाल पर दो यात्रियों में विवाद हो गया। करवत निवासी यात्री ने घटना की जानकारी मोबाइल फोन से अपने साथियों को दी। करवत गांव पहुंचते ही लाठी-डंडे से लैस आठ-दस लोगों ने बस ने बस पर पथराव कर दिया। इससे खिड़कियों और दरवाजों के शीशे टूट गए। घटना के बाद चालक किसी तरह बस लेकर कोतवाली पहुंचा।
इस संबंध में कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि चालक के बयान पर शरारती तत्वों की तलाश शुरू कर दी गई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*