जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दानापुर और डॉक्टर अंबेडकर नगर के बीच समर स्पेशल ट्रेन, जानिए इसकी तारीखें

15 मई से 27 जून के बीच चलने वाली ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते डॉक्टर अंबेडकर नगर तक जाएगी। इस दौरान कई बीच के स्टेशनों पर रुकेगी।
 

रेलवे का समर स्पेशल ट्रेनों पर जोर

 दानापुर और डॉक्टर अंबेडकर नगर के बीच 7 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन

 15 मई से 27 जून के बीच चलेगी ये ट्रेन

हो गया है तारीखों का ऐलान

 गर्मी के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए रेल विभाग समर स्पेशल ट्रेनों को चला रहा है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया है कि दानापुर और डॉक्टर अंबेडकर नगर (इंदौर) रेलवे जंक्शन के मध्य समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, जो दोनों स्टेशनों के मध्य 7 बार चलेगी। 15 मई से 27 जून के बीच चलने वाली ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते डॉक्टर अंबेडकर नगर तक जाएगी। इस दौरान कई बीच के स्टेशनों पर रुकेगी।


रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु 15.05.2023 से 27.06.2023 तक आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते दानापुर और डॉ. अम्बेडकर नगर के मध्य 07 ट्रिप साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । 

summer special train

गाड़ी संख्या 09341 डॉ. अम्बेडकर नगर-दानापुर समर स्पेशल 15.05.2023 से 26.06.2023 तक प्रत्येक सोमवार को 14.50 बजे खुलकर अगले दिन मंगलवार को 16.15 बजे दानापुर पहुंचेगी । यहां से वापसी में गाड़ी संख्या 09342 दानापुर-डॉ. अम्बेडकर नगर समर स्पेशल 16.05.2023 से 27.06.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को दानापुर से 18.45 बजे खुलेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन बुधवार को 18.45 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर स्टेशन पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना आदि स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 15 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच लगेंगे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*