ग्रीष्म अवकाश में यात्रियों को बड़ी राहत: DDU जंक्शन से होकर गुजरेंगी चार जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें

यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल सेवा में बढ़ोतरी
चार जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन का किया जाएगा संचालन
ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को कम करने की तैयारी
मॉनसून सीजन में भी यात्रियों को रहेगी यात्रा में सहूलियत
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में यात्रियों की बढ़ती भीड़ और ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान लंबी दूरी की यात्रा को सुगम बनाने के लिए रेलवे ने चार जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार का निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेलवे के तहत चलने वाली ये ट्रेनें पंडित दीन दयाल उपाध्याय (पीडीडीयू) जंक्शन से होकर गुजरेंगी, जिससे हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, हुब्बल्लि-मुजफ्फरपुर स्पेशल (07315) अब 30 जून से 25 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को हुब्बल्लि से चलेगी। वहीं, वापसी में मुजफ्फरपुर-हुब्बल्लि स्पेशल (07316) 3 जुलाई से 28 अगस्त तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।
इसी तरह वास्को द गामा-मुजफ्फरपुर स्पेशल (07311) की अवधि भी बढ़ा दी गई है। यह 30 जुलाई से 25 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को वास्को द गामा से चलेगी, जबकि मुजफ्फरपुर-वास्को द गामा स्पेशल (07312) 3 जुलाई से 28 अगस्त तक प्रत्येक गुरुवार को मुजफ्फरपुर से रवाना होगी।

इसके अलावा दक्षिण भारत और बिहार के बीच यात्रियों की आवाजाही के लिए यशवंतपुर-गया स्पेशल (06563) को 5 जुलाई से 26 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को चलाया जाएगा। गया-यशवंतपुर स्पेशल (06564) 7 जुलाई से 28 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को परिचालित होगी।
मैसूर-दरभंगा स्पेशल (06211) की सेवा भी 1 जुलाई से 26 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को उपलब्ध रहेगी। दरभंगा से वापसी में यह ट्रेन (06212) 5 जुलाई से 30 अगस्त तक प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी।
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि समर स्पेशल ट्रेनों का यह विस्तार यात्रियों की सुविधा और भीड़ प्रबंधन के लिहाज से जरूरी कदम है। गर्मी की छुट्टियों और त्योहारों में यात्रियों की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी देखी जाती है। इन अतिरिक्त ट्रेनों के माध्यम से यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और समयबद्ध यात्रा का अवसर मिलेगा।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले समय-सारणी और कोच संरचना की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। रेलवे का यह प्रयास यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उनकी यात्रा को सरल और सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*