DDU जंक्शन से गुजरती हैं ये समर स्पेशल ट्रेनें, जानिए कब मिलेगा कंफर्म टिकट

एक जोड़ी ट्रेन की परिचालन अवधि बढ़ी
तीन जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें और चलेंगी
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्रा ने दी जानकारी
चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल जंक्शन से कई समर स्पेशल ट्रेनें गुजर रही हैं। गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष कदम उठाए हैं। पूर्व मध्य रेलवे की ओर से तीन जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, वहीं एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि को बढ़ा दिया गया है।

रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, दानापुर से पुणे और नई दिल्ली से खोरधा रोड के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनें पीडीडीयू जंक्शन से होकर गुजरेंगी। इन ट्रेनों के संचालन से उत्तर भारत से दक्षिण और पूर्वी भारत की यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

पुणे दानापुर समर स्पेशल (गाड़ी संख्या 01417/01418)
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्रा ने बताया कि पीडीडीयू जंक्शन, प्रयागराज छिवकी और जबलपुर के रास्ते चलने वाली यह ट्रेन 28 मई और 1 जून को पुणे से शाम 7:55 बजे रवाना होकर तीसरे दिन तड़के 3:10 बजे पीडीडीयू पहुंचेगी। यहां से आगे रवाना होकर यह सुबह 7:30 बजे दानापुर पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 01418 दिनांक 30 मई और 3 जून को दानापुर से सुबह 8:30 बजे रवाना होकर दिन में 11:15 बजे पीडीडीयू पहुंचेगी और वहां से चलकर अगले दिन शाम 5:35 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
नई दिल्ली–खोरधा रोड समर स्पेशल (गाड़ी संख्या 04060/04059)
यह ट्रेन पीडीडीयू, गया, कोडरमा, आद्रा, कटक और भुवनेश्वर होते हुए चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 04060 हर शनिवार को 14 जून तक नई दिल्ली से सुबह 9:30 बजे रवाना होगी और रात 10:55 बजे पीडीडीयू जंक्शन पहुंचेगी। वहां से रविवार को तड़के 2:20 बजे रवाना होकर यह शाम 4:35 बजे भुवनेश्वर और 5:05 बजे खोरधा रोड जंक्शन पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 04059 हर रविवार को 15 जून तक खोरधा रोड से शाम 6:30 बजे रवाना होगी। भुवनेश्वर होते हुए यह ट्रेन सोमवार को दिन में 11:30 बजे पीडीडीयू पहुंचेगी और वहां से रवाना होकर मंगलवार को तड़के 12:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
आनंद विहार–जोगबनी स्पेशल
तीसरी समर स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से जोगबनी के बीच चलाई जाएगी, जो 11 जुलाई तक चलेगी। हालांकि, यह ट्रेन पीडीडीयू जंक्शन से होकर नहीं गुजरेगी।
मुंबई सेंट्रल–कटिहार स्पेशल की अवधि बढ़ी
बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र और पीडीडीयू जंक्शन के रास्ते चलने वाली मुंबई सेंट्रल–कटिहार स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि बढ़ा दी गई है। गाड़ी संख्या 09189 हर शनिवार को 27 सितंबर तक मुंबई सेंट्रल से कटिहार के लिए रवाना होगी। वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 09190 कटिहार से 30 सितंबर तक हर मंगलवार को रवाना होगी।
रेलवे द्वारा की गई इन घोषणाओं से यह स्पष्ट है कि गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे भीड़भाड़ में कमी आएगी और यात्रा अधिक सुविधाजनक होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*