समर स्पेशल ट्रेनों हाल बेहाल, भीषण गर्मी में भी ट्रेनें लेट लतीफी का बना रही नया रिकार्ड
आम तौर पर कोहरे और ठंड के मौसम में ट्रेनों का लेट होना आम बात है। अब भीषण गर्मी में भी ट्रेनें लेट लतीफी का नया रिकार्ड बना रही हैं। विशेष कर यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही समर स्पेशल ट्रेनों के आने जाने का कोई निश्चित समय नहीं रह गया है।
मंगलवार की शाम तीन बजे तक डाउन पुणे मुजफ्फरपुर समर स्पेशल 18 घंटे लेट चल रही थी । वहीं अप की ओर जाने वाली भागलपुर नई दिल्ली समर स्पेशलभीषण गर्मी में ट्रेनों के इंतजार में परेशान हो रहे हैं यात्री दस घंटे लेट रही। भीषण गर्मी में यात्री परेशान हैं। दूसरी तरफ ट्रेनों की लेट लतीफी यात्रियों की परेशानी बढ़ा रही है। मंगलवार को डाउन की ओर जाने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एक घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल सवा दो घंटे, त्रिपुर सुंदरी एक्सप्रेस आठ घंटे लेट रही। वहीं जोधपुर एक्सप्रेस एक घंटे, दून एक्सप्रेस दो घंटे, अगरतला छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस समर स्पेशल साढ़े 17 घंटे, दानापुर बलसाड़ समर स्पेशल साढ़े तीन घंटे, गुवाहाटी हपसड़ स्पेशल फेयर समर स्पेशल पांच घंटे, कोलकाता उदयपुर सिटी स्पेशल फेयर समर स्पेशल पांच घंटे लेट रही।
जयनगर उधना समर स्पेशपल 11 घंटे, पुणे मुजफ्फरपुर समर स्पेशल 18 घंटे जबकि आनंद विहार पटना समर स्पेशल सवा 12 घंटे, आनंद विहार गया समर स्पेशल 16 घंटे जबकि हिमगिरी एक्सप्रेस पौने 14 घंटे लेट रही। इसी तरह अप की ओर जाने वाली पुरषोत्तम एक्सप्रेस एक घंटे, मुंबईन आसनसोल समर स्पेशल साढ़े पांच घंटे, मुंबई दानापुर समर स्पेशल सवा चार घंटे लेट रही। इसी तरह मुजफ्फरपुर सिकंदराबाद स्पेशल फेयर समर स्पेशल एक घंटे, भागलपुर नई दिल्ली समर स्पेशल सवा दो घंटे, सियालदह बड़ोदरा सवा दो घंटे, आसनसोल कातीपुरा समर स्पेशल सवा एक घंटा देर से चल रही थी।
इसी तरह पटना आनंद विहार समर स्पेशल चार घंटे, पूरी आनंद विहार समर स्पेशल पौने छह घंटे, उधना बरौनी सवा छह घटे, भागलपुर नई दिल्ली समर स्पेशल दस घंटे लेट रही।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*