सिकंदराबाद-नागपुर, सिकंदराबाद-रक्सौल के बीच चलेगी समर स्पेशल
जून माह तक चलेगी समर स्पेशल
स्पेशल ट्रनों के बढ़ेंगे फेरे
गर्मी में रेलवे दे रहा है बिहार के यात्रियों को ये 3 ट्रेनें
इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने कहा है कि रेलवे द्वारा दानापुर और सिकंदराबाद तथा रक्सौल और हैदराबाद-सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेनों को चलाकर बिहार की ओर से आने जाने वाले यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखा है।
ये है प्रमुख समर स्पेशल रेलगाड़ियां..
1.गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल सिकंदराबाद से अब 26.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को परिचालित की जायेगी ।
2.गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से 28.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी । गाड़ी सं. 07007/07008 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल में, 2A cum 3A का 01 कोच, शयनयान के 04, साधारण श्रेणी के 17 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे ।
3. गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल हैदराबाद से अब 29.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी।
4. गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से अब 02.07.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी । गाड़ी सं. 07051/07052 हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल में 1A cum 2A का 01 कोच, 2AC का 02 कोच, 3AC के 06 कोच, शयनयान के 10, साधारण श्रेणी के 02 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 23 कोच होंगे ।
5.गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से अब 29.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी।
6.गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल दानापुर से अब 01.07.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी। गाड़ी सं. 07419/07420 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल में 2AC के 02 कोच, 2A cum 3A का 01 कोच, 3AC के 05 कोच, शयनयान के 10, साधारण श्रेणी के 04 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*