दानापुर- सिकंदराबाद, सहरसा-नई दिल्ली एवं धनबाद -आनंद विहार के बीच अनारक्षित क्लोन समर स्पेशल
सहरसा से नई दिल्ली एवं धनबाद से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन
नहीं कराना होगा रिजर्वेशन
पटना-नई दिल्ली के लिए भी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
1. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-इटारसी-नागपुर के रास्ते दानापुर और सिकंदराबाद के मध्य एक अनारक्षित क्लोन समर स्पेशल 07021/07022 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद का परिचालन किया जाएगा ।
2. गाड़ी सं. 07021 सिकंदराबाद-दानापुर अनारक्षित क्लोन समर स्पेशल 18 अप्रैल से 27 जून, 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को सिकंदराबाद से 08.45 बजे खुलकर शुक्रवार को 16.50 बजे दानापुर पहुंचेगी ।
3. इसी तरह गाड़ी सं. 07022 दानापुर-सिकंदराबाद अनारक्षित क्लोन समर स्पेशल 19 अप्रैल से 28 जून, 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को दानापुर से 22.30 बजे खुलकर रविवार को 09.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 18 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे ।
4- गाड़ी संख्या 05557/05558 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल (बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते): गाड़ी संख्या 05557 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 18.04.2024 को सहरसा से 07.00 बजे खुलकर अगले दिन 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 05558 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 19.04.2024 को नई दिल्ली से 10.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.00 बजे सहरसा पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 18 कोच होंगे ।
5- गाड़ी संख्या 02395/02396 धनबाद-आनंद विहार-धनबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी संख्या 02395 धनबाद-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 19.04.2024 को धनबाद से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 02396 आनंद विहार-धनबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 20.04.2024 को आनंद विहार से 19.20 बजे खुलकर अगले दिन 16.54 बजे धनबाद पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 एवं शयनयान श्रेणी के 19 कोच होंगे ।
6. गाड़ी संख्या 04497 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल: गाड़ी संख्या 04497 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल दिनांक 18.04.2024 को पटना से 21.30 बजे खुलकर डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल के रास्ते अगले दिन 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।
7.गाड़ी संख्या 04493 दरभंगा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल: गाड़ी संख्या 04493 दरभंगा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल दिनांक 18.04.2024 को दरभंगा से 20.30 बजे खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 20.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।
8. गाड़ी संख्या 04411 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल: गाड़ी संख्या 04411 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल दिनांक 19.04.2024 को सहरसा से 07.00 बजे खुलकर बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*