जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भीषण गर्मी को देखते हुए यातायात जवानों को मिला चश्मा, तेज धूप में मिलेगी आंखों को ठंडक

वही ट्रैफिक इंस्पेक्टर रामप्रीत यादव ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण आमजन के साथ ही यातायात ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी धूप में  परेशान रहते है। जब दोपहर की कड़ी धूप में चौराहों पर जाम को खुलवाने में जवान को पसीने छूटे रहते हैं।
 

चंदौली जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा के नेतृत्व में पीडीडीयू नगर यातायात पुलिस कर्मियों को धूप से बचने हेतु चश्मा का वितरण कराया गया । जबकि तेज धूप को देखते हुए जवान अपने आंखों पर चश्मा लगाएंगे तो उनको मिलेगी राहत। वही ट्रैफिक इंस्पेक्टर रामप्रीत यादव व जवानों का हेल्थ चेकअप भी कराया गया।

sun glasses to traffic police
आपको बता दे कि  यातायात उत्तर प्रदेश के दिए गए निर्देश के क्रम में इस तपिश भरी दोपहरी व गर्मी में ड्यूटी कर रहे यातायात कर्मियों के आँखों की सुरक्षा हेतु अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन/ नोडल यातायात सुखराम भारती के कर कमलों द्वारा यातायात कर्मियों को धूप से बचाव हेतु रतनदीप ज्वेलर्स के प्रॉपराटर रिंकू सिंह द्वारा प्रदत्त चश्मा वितरित कर उत्साह वर्धन किया गया।तथा साथ ही साथ लोगों से सौम्यता के साथ बातचीत और मधुर व्यवहार करने हेतु हिदायत दिया गया। इसी क्रम में महादेव मेमोरियल हॉस्पिटल के संचालक डॉ0 अजीत  द्वारा  यातायात व्यवस्था संचालित करने वाले कर्मियों की निःशुल्क शुगर जाँच, बी0पी0 जाँच सहित अन्य शारीरिक जाँच की गयी।


इस दौरान क्षेत्रअधिकारी यातायात कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि चश्मा से जवानों को  काफी राहत मिलेगी। वह मुस्तैदी के साथ अपना कर्तव्य का निर्वाह करेंगे। वही ट्रैफिक इंस्पेक्टर रामप्रीत यादव ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण आमजन के साथ ही यातायात ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी धूप में  परेशान रहते है। जब दोपहर की कड़ी धूप में चौराहों पर जाम को खुलवाने में जवान को पसीने छूटे रहते हैं। लेकिन यातायात की समस्या ना के बराबर हो तो कुछ जवान छाह में रहकर नियंत्रक कर सकते हैं।

 इस मौके पर यातायात प्रभारी रामप्रीत यादव सहित अन्य यातायात पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*