जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चन्दौली के सनी व मृत्युंजय ने उत्तराखंड में लहराया परचम, सिल्वर मेडल जीतकर किया नाम रोशन

चंदौली जिले के इंडियन इंस्टीट्यूट रेलवे अखाड़ा में अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक की ओर से दो खिलाड़ियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया, दोनों युवक सिल्वर मेडल लाकर जनपद का गौरव बढ़ाया है।
 

दोनों खिलाड़ियों ने उत्तराखंड में आयोजित नेशनल कुश्ती चैंपियन में लिया था भाग

दोनों युवक सिल्वर मेडल लाकर जनपद का बढ़ाया गौरव

 मुगलसराय के अखाड़ा में हुआ स्वागत

खिलाड़ियों को बधाई देने का सिलसिला जारी

 

चंदौली जिले के इंडियन इंस्टीट्यूट रेलवे अखाड़ा में अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक की ओर से दो खिलाड़ियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया, दोनों युवक सिल्वर मेडल लाकर जनपद का गौरव बढ़ाया है। दोनों खिलाड़ियों ने उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित नेशनल कुश्ती चैंपियन में भाग लिया था।


आपको बता दें कि नेशनल ग्रेपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप 18 नवंबर से 20 नवंबर  2024 तक प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार उत्तराखंड में आयोजित हुई, जिसमें अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक कृष्ण कुमार सिंह बबलू की देखरेख में युवा खिलाड़ी मृत्युंजय यादव 125 किलोग्राम में कांस्य पदक और अंडर 15 में सनी यादव सिल्वर मेडल प्राप्त किया इन दोनों पहलवानों कि इस उपलब्धि पर मुगलसराय रेलवे अखाड़ा और क्षेत्र की जनता ने खुशी जाहिर की और खिलाड़ियों को बधाई देने का सिलसिला जारी है। 

इस दौरान अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि मृत्युंजय यादव और सनी यादव दोनों होनहार खिलाड़ी हैं खेल के प्रति समर्पण भावना दोनों में निहित है इन्होंने हरिद्वार में आयोजित नेशनल ग्रेपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेकर कांस्य पदक और सिल्वर मेडल प्राप्त कर मुगलसराय रेलवे अखाड़ा सहित जनपद का नाम रोशन किया है दोनों खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*