जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लोकतंत्र को मजबूत व सशक्त बनाने के लिए करें मतदान, रैली निकालकर दिया गया संदेश

नियमताबाद विकासखंड परिसर में शुक्रवार को स्वीप मतदान जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक गोष्ठी का आयोजन किया गया। उसके बाद खंड विकास अधिकारी शरद शुक्ला ने नुक्कड़ नाटक रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
 

स्वीप मतदान जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक गोष्ठी

BDO शरद शुक्ला के नेतृत्व में निकली गयी रैली

लोकतंत्र को मजबूत व सशक्त बनाने में मतदान जरूरी

चंदौली जिले के नियमताबाद विकासखंड परिसर में शुक्रवार को स्वीप मतदान जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक गोष्ठी का आयोजन किया गया। उसके बाद खंड विकास अधिकारी शरद शुक्ला ने नुक्कड़ नाटक रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समझाया गया की मजबूत राष्ट्र निर्माण में हर एक व्यक्ति को अपनी भूमिका समझकर मतदान करने जाना होगा, तभी देश में लोकतंत्र को मजबूत व सशक्त बनाया जा सकेगा।


आपको बता दें कि स्वीप मतदान जागरूकता रैली व नुक्कड़ नाटक गोष्ठी का आयोजन विकासखंड नियमताबाद में किया गया था, जागरूकता रैली परिसर से चलकर चकिया तिराहे तक पहुंची। कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित दर्शकों को संदेश देते हुए बताया कि जागो भारत वासी चलो मतदान देने, कहा कि लोकसभा चुनाव भारतीय लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है जिसमें सभी लोगों की भागीदारी अहम है इसे हम लोग अन्य पर्वों की तरह उत्साह पूर्वक मनाएं ।हम लोगों को अपने-अपने मत का प्रयोग अवश्य करें ताकि एक अच्छे लोकतंत्र के निर्माण हो सके, अच्छी जिंदगी जीने के लिए मतदान अवश्य करें।

Swip Voter Awareness Rally

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि मतदान करने का अधिकार पांच वर्ष में एक बार ही मिलता है। मतदाता इसका प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मतदान सभी व्यक्ति का कर्तव्य एवं फर्ज है। लोकतंत्र में भागीदारी सभी की जिम्मेदारी है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना योगदान दें।

 

 जिले में होने वाले मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदाता अपने मतदान बूथ पर पहुंचकर शत प्रतिशत मतदान करें, ताकि प्रदेश में जिला शत-प्रतिशत मतदान में सबसे पहले स्थान पर रहे। रैली ब्लॉक कार्यालय से प्रारंभ होकर अलीनगर, इंडियन ऑयल गेट, मुगलचक, गंजी प्रसाद तिराहा, मानसनगर, सकलडीहा मोड़ होते हुए ब्लॉक परिसर में आकर समाप्त हुई। रैली में स्लोगन के माध्यम से सभी जनमानस को मताधिकार प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया।

Swip Voter Awareness Rally


रैली में एडीओ आईएसबी धर्मेंद्र सिंह, एडीओ एसटी प्रमोद शर्मा, प्रतिभा यादव,  संजीव कुमार, विनोद वर्मा,  आदि शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*