जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

LBS कालेज में मनाई गयी रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती, टैगोर के प्रकृति प्रेम का किया वर्णन

लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय दीनदयाल उपाध्याय नगर के पं पारसनाथ तिवारी नवीन परिसर में मंगलवार को महाविद्यालय द्वारा रवींद्र नाथ टैगोर जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
 

कई प्रोफेसर ने बताए टैगोर से जुड़े किस्से

अमितेश बोले- टैगोर जी थे प्रकृति प्रेमी

टैगोर ने बच्चे की शिक्षा मातृभाषा में देने पर दिया था जोर

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज में परिसर में मंगलवार को रवींद्र नाथ टैगोर जयंती का आयोजन किया गया। इस दौरान कई प्रोफेसर ने अपनी अपनी बातें रखी। वही संजय पाण्डेय ने कहा कि टैगोर ने अपनी शिक्षा-व्यवस्था में उपयोगिता, तार्किकता तथा व्यवहारिकता का समावेश किया।

आपको बता दें कि लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय दीनदयाल उपाध्याय नगर के पं पारसनाथ तिवारी नवीन परिसर में मंगलवार को महाविद्यालय द्वारा रवींद्र नाथ टैगोर जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए प्रो संजय पाण्डेय ने कहा कि टैगोर ने शिक्षा के द्वारा जीवन को पूर्णता प्रदान करने का प्रयास किया। उन्होंने व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक, भावात्मक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक विकास पर बल दिया, जिससे व्यक्ति का सम्पूर्ण रूप से विकास हो सके। टैगोर ने अपनी शिक्षा-व्यवस्था में उपयोगिता, तार्किकता तथा व्यावहारिकता का समावेश किया। जिससे कि शिक्षा को ज़्यादा से ज़्यादा लोकप्रिय व व्यवहारिक बनाया जा सके।

LBS College Mughalsarai

प्रो अरुण पाण्डेय ने कहा कि टैगोर ने अपनी शिक्षा-व्यवस्था में राष्ट्रीय शिक्षा को भी स्वीकार किया है। उनका मत था कि अन्तर्राष्ट्रीयता की भावना रखते हुए हम राष्ट्रीयता की भावना का विकास करें । तभी सार्थक परिणाम प्राप्त हो पायेगा। टैगोर ने विश्वभारती के द्वारा भारतीय तथा पाश्चात्य शिक्षा-प्रणालियों का अपूर्व समन्वय प्रस्तुत किया है।

डा विवेक सिंह ने कहा कि टैगोर ने बच्चे की शिक्षा को मातृभाषा पर दिये जाने पर जोर दिया था । डा अमितेश ने कहा कि रविन्द्र नाथ जी ने बाल्यावस्था में ही वेद व उपनिषदों का अध्ययन कर लिया था। उपनिषदों के तत्व ज्ञान का उन पर गहरा प्रभाव पड़ा।टैगोर जी प्रकृति प्रेमी थे, प्रकृति को वे सरल शुद्ध व आनंदमयी मानते थे। कार्यक्रम का संचालन डा भावना ने किया।

इस अवसर पर बी एड विभाग के द्वारा भी टैगोर जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डा कामेश, प्रो धनंजय राय, डा धर्मेन्द्र के साथ महाविद्यालय की छात्र छात्राएँ उपस्थित रहें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*