जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चेतना सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष बने ताहिर वारसी, प्रमोद अग्रहरि महामंत्री मनोनीत

सामाजिक संस्था चेतना मंच के आठ अंगों में से एक 'चेतना सांस्कृतिक मंच' का आदरणीय ताहिर वारसी जी को अध्यक्ष व आदरणीय प्रमोद अग्रहरि जी को महामंत्री मनोनीत किया जाता है।
 

सामाजिक संस्था चेतना मंच के हैं आठ अंग

चेतना सांस्कृतिक मंच के नए अध्यक्ष ताहिर वारसी

 पीयूष मिश्रा की संस्तुति पर हुआ मनोनयन 
 

सामाजिक संस्था चेतना मंच के आठ अंगों में से एक 'चेतना सांस्कृतिक मंच' का आदरणीय ताहिर वारसी जी को अध्यक्ष व आदरणीय प्रमोद अग्रहरि जी को महामंत्री मनोनीत किया जाता है। दोनों लोग एक सप्ताह के भीतर अपनी कार्यकारिणी का गठन कर सूची सौपेंगे।
                    
इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्थापक/संयोजक डॉ विनय कुमार वर्मा ने बताया कि चेतना सांस्कृतिक मंच के प्रभारी आदरणीय पीयूष मिश्रा जी की संस्तुति पर यह मनोनयन किया गया है I जनपद में सांस्कृतिक क्षेत्र के सभी कलाकारों, गायकों, वादकों.. आदि को एक मंच पर लाना प्रमुख उद्देश्य हैंI चेतना मंच परिवार के अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि बहुत जल्द चेतना मंच के अन्य सभी घटकों को पुनर्गठित किया जाएगाI महामंत्री प्रकाश चौरसिया ने मनोनीत अध्यक्ष को बधाई देते हुए उन्हें पदभार दिलाया I


नवनियुक्त अध्यक्ष ताहिर वारसी जी ने कहा कि सांस्कृतिक क्षेत्र के हर क्षेत्र में गतिविधि बढ़ाई जाएगी I कलाकारों की चिंता की जाएगी, उनके हित का ख्याल रखा जाएगाI


नवनियुक्त महामंत्री प्रमोद अग्रहरि बताया कि बहुत जल्द प्रभारी जी व अध्यक्ष जी से मंत्रणा कर अन्य पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगीI बताया कि विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी तय किए जाएंगे ताकि नए कलाकारों को उचित प्लेटफार्म मिल सकेI

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*