जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हिट एंड रन कानून को लेकर टैंकर चालकों का धरना-प्रदर्शन जारी, टैंकर चालक बोले- नए कानून को ले वापस

चंदौली जिले के अलीनगर थाना अन्तर्गत इंडियन आयल डिपो गेट के समीप बने नए कानून के विरोध में ड्राइवर ने टैंकर गाड़ी रोक कर धरना प्रदर्शन किया।
 

 हिट और रन के नए कानून का हो रहा है विरोध

अलीनगर में टैंकर चालकों ने रोक रखा है काम

 जोरदार तरीके से हो रहा प्रदर्शन 

 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना अन्तर्गत इंडियन आयल डिपो गेट के समीप बने नए कानून के विरोध में ड्राइवर ने टैंकर गाड़ी रोक कर धरना प्रदर्शन किया। वही भारत पैट्रोलियम,हिंदुस्तान व इंडियन ऑयल डिपो के टैंकर चालकों ने नए कानून को वापस लेने की मांग की।


आपको बता दें कि शासन द्वारा पिछले दिनों बनाए गए नए कानून के विरोध में अलीनगर स्थिति भारत पैट्रोलियम,हिंदुस्तान व इंडियन ऑयल डिपो के टैंकर चालकों ने तीन दिनों से हड़ताल कर नए कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। जिससे टैंकरो के पहिए पूरी तरह थम गए हैं। जिससे पूर्वांचल सहित अन्य राज्यों में भी तेल की सप्लाई पूरी तरह ठप हो सकती है।


अलीनगर स्थित तीनों डिपो से पूर्वांचल साहित उड़ीसा, छत्तीसगढ़,झारखंड,बिहार,बंगाल के अलावा अन्य प्रदेशों में प्रतिदिन लगभग 750 टैंकरों से हजारों लीटर तेल सप्लाई की जाती है। लेकिन सरकार द्वारा पिछले दिनों चालकों द्वारा दुर्घटना होने पर 10 साल की सजा व 5 लाख का जुर्माना का प्रावधान किया गया है। इसकी जानकारी होते ही अलीनगर ही नहीं पूरे देश में आक्रोशित चालकों ने कानून वापसी को लेकर तरह-तरह से विरोध दर्ज कर रहे हैं। यहां डिपो के टैंकर चालकों ने भी तीन दिनों से टैंकर खड़ी कर हड़ताल पर है। तेल सप्लाई ठप होने से पेट्रोल पंपों पर भी तेल की कमी हो गई है। अगर यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में तेल से चलने वाले तमाम वाहन खड़े हो जाएंगे। जिससे ट्रैकों से ढुलाई होने वाले खाद्य पदार्थो सहित अन्य सामानों पर भी इसका असर साफ देखने को मिलेगा। 

Tanker drivers strike
टैंकर यूनियन संघ के उपाध्यक्ष मोहम्मद यासीन उर्फ डब्बल ने बताया कि दुर्घटना होने पर अगर चालक रुकता है तो आम जनता उसको मार डालेगी। इसलिए यह कानून निराधार है। इसको सरकार को अविलंब वापस ले लेना चाहिए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*