बीमारियों की जागरूकता के लिए चलेगा संचारी अभियान, टास्क फोर्स की ब्लॉक में हुई मीटिंग
1 से 31 अक्टूबर तक चलेगा अभियान
सभी विभागों की हुई संयुक्त बैठक
अभियान को लेकर विस्तार से की गई चर्चा
चन्दौली जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामताबाद के सभागार में तहसील टास्क फोर्स व ब्लॉक टास्क फोर्स के संयुक्त तत्वाधान में संचारी रोग नियंत्रण एवं घर घर दस्तक अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग,पंचायत विभाग,आंगनवाड़ी, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग ने संयुक्त रूप से बैठक कर संचारी अभियान को सफल बनाने हेतु विचार विमर्श किया।
इस मौके पर मौजूद तहसीलदार राहुल कुमार सिंह ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1से 31 अक्टूबर एवं दस्तक अभियान 11 से 31अक्टूबर तक चलाया जाएगा।प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद में विशेष संचारी रोग डेंगू,मलेरिया,फाइलेरिया, दिमागी बुखार के रोकथाम हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में आज स्वास्थ्य विभाग समेत अधीनस्थ विभागों द्वारा अभियान को लेकर जागरूकता हेतु विचार विमर्श किया गया।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रविकांत सिंह ने कहा कि तहसील टास्क फोर्स व ब्लॉक टास्क फोर्स के संयुक्त तत्वाधान में संचारी रोग अभियान व घर-घर दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत विभाग,पशुपालन विभाग,आंगनवाड़ी,स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग ने संयुक्त रूप से भाग लेकर अभियान को सफल बनाने हेतु विचार विमर्श किया। आगे कहा कि डेंगू मलेरिया फाइलेरिया दिमागी बुखार के लक्षण युक्त रोगियों को खोज कर जांच व पड़ताल की जाएगी अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मी घर-घर अभियान छेड़ रखे हैं।खंड विकास अधिकारी शरद चंद शुक्ला ने कहा कि संचारी रोग एवं घर-घर दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए गांव में दवा का छिड़काव सहित फागिंग भी कराई जा रही है।
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज कुमार सिंह, सीडीपीओ मधुरिमा, खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार यादव, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वाई के यादव, प्रतिभा सिंह, आशीष कुमार सिंह, बीपीएम संजय यादव, रुखसार बेगम, निखिल सिंह सहित समस्त संगिनी उपस्थित रही।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*