जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डांडी के प्रधानाध्यापक हरेंद्र प्रताप सिंह बने ब्लॉक के नए अध्यक्ष, नियामताबाद के ब्लॉक अध्यक्ष का चुनाव संपन्न

 ब्लॉक अध्यक्ष बनते ही हरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षकों की कोई भी समस्या मेरी समस्या है और उसका समाधान मेरा कर्तव्य है। शिक्षकों के हित, सम्मान व अधिकार हेतु वह पूर्णतया समर्पित रहेंगे।
 

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव

डांडी गांव के प्रधानाध्यापक बने नियामताबाद ब्लॉक के अध्यक्ष

 प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय के निर्देश पर चुनाव

चंदौली जिले के नियामताबाद ब्लॉक में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने डांडी के प्रधानाध्यापक हरेंद्र प्रताप सिंह को नियामताबाद ब्लाक का अध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं अध्यापकगण ने उनको पदभार मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (सम्बद्धअखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ) के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय के निर्देशन पर जनपद चन्दौली की जिला कार्यकारिणी की टीम को अनुमति प्रदान की गई कि वह ब्लाक नियामताबाद का अध्यक्ष चुनकर प्रदेश संगठन को सूचित करे। जिसके पश्चात जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष  रामइच्छा सिंह, जिला कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद पाण्डेय तथा जिला महामंत्री उपेन्द्र बहादुर सिंह की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय के सहमति पश्चात डांडी गांव के प्रधानाध्यापक हरेन्द्र प्रताप सिंह को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक नियामताबाद ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया।

Teachers Association

 ब्लॉक अध्यक्ष बनते ही हरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षकों की कोई भी समस्या मेरी समस्या है और उसका समाधान मेरा कर्तव्य है। शिक्षकों के हित, सम्मान व अधिकार हेतु वह पूर्णतया समर्पित रहेंगे।

इस दौरान शहबाज़ आलम खान, प्रभात गुप्ता, श्रीनिवास खरवार ओमप्रकाश यादव, मनोज पाल, अरुण कुमार,प्रशांत सिंह, जितेन्द्र बहादुर सिंह आदि अध्यापक गणों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*