महिला शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष सुनीता तिवारी ने की विधायक रमेश जायसवाल से मुलाकात

पीडीडीयू नगर के विधायक से मिली महिला शिक्षक संघ की टीम
नगर विकास मंत्रालय में स्थायी सदस्य बनने पर दी बधाई
राज्य खेलों में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को विधायक देंगे ट्रैक सूट
चंदौली जिले में महिला शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष डॉ सुनीता तिवारी ने अपनी टीम के साथ आज विधायक रमेश जायसवाल से मिलकर उनको नगर विकास मंत्रालय में स्थायी सदस्य बनाये जाने के साथ-साथ नये वर्ष पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
महिला शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष डॉ सुनीता तिवारी ने 12 जनवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के लोकप्रिय विधायक रमेश जायसवाल से मिलकर उनको नगर विकास मंत्रालय में स्थायी सदस्य बनाये जाने तथा नये वर्ष पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही बेसिक शिक्षा के कार्यों व कार्यक्रमों सहयोग करने का आश्वासन दिया।

विधायक ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के जो बच्चे राज्य खेलों में प्रतिभाग करने हेतु जा रहे हैं, उनके लिए माननीय द्वारा आश्वासन दिया गया है कि वे सभी बच्चों को ट्रैकसूट उपलब्ध करायेंगें। जिसके लिए टीम द्वारा माननीय को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। टीम ने नगर की पूर्व चेयरमैन श्रीमती रेखा जायसवाल से मिलकर उनको भी नववर्ष की हार्दिक बधाई दी।
इस मौके पर जिला व्यायाम शिक्षक चन्दौली विवेकानंद दूबे, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक नियामताबाद देव कुमार आनंद, महिला शिक्षक संघ की वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीति अग्निहोत्री, संगठन मंत्री सुनीता गौतम, उपाध्यक्ष वन्दना वर्मा आदि उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*