जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण कुमार कुशवाहा बोले- होता रहेगा तुगलकी फरमान का विरोध

शासन द्वारा बिना किसी तैयारी के पूर्णतया अव्यवहारिक ऑनलाइन हाजिरी वाले आदेश के विरोध सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोई भी शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति नहीं देगा।
 

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की मीटिंग

शिक्षकों से जुड़ी कई समस्याओं पर चर्चा

सारे लोग एकजुट होकर करेंगे विरोध

चंदौली जिले के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ नियमताबाद की पूर्व निर्धारित ब्लॉक संसाधन केंद्र में ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में बैठक में प्रमुख रूप से शिक्षकों से जुड़ी कई समस्याओं पर चर्चा हुई।

बताया जा रहा है कि शासन द्वारा बिना किसी तैयारी के पूर्णतया अव्यवहारिक ऑनलाइन हाजिरी वाले आदेश के विरोध सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोई भी शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति नहीं देगा, साथ ही संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव द्वारा प्रस्ताव लाया गया कि सभी शिक्षकों से एक असहमति पत्र दिनांक 11 और 12 जुलाई को ब्लॉक संसाधन केंद्र नियमताबाद पर भरवाया जाए, जिसका सभी ने समर्थन किया।

teachers meeting

संगठन द्वारा पहले से की गई मांग को दरकिनार कर डिजिटलाइजेशन के इस तुगलकी फरमान का जबरदस्त विरोध होगा। इस बात का संकल्प सभी ने लिया और यह संघर्ष अपने अंतिम परिणाम तक चलेगा। सारे लोग एकजुट होकर इसका विरोध करेंगे।

बैठक में अध्यक्ष प्रवीण कुमार कुशवाहा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री दिनेश सिंह,उपाध्यक्ष ज्योति भूषण, रामअवध यादव,संजय कुशवाहा,आनंद चतुर्वेदी, महिला उपाध्यक्ष प्रवीणा ,संघर्ष समिति अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव,अकाउंटेंट अशरफ, ब्लॉक मंत्री रामाश्रय,कोषाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, संयुक्त मंत्री सुखराम शर्मा,संगठन मंत्री  काशीनाथ सिंह, सुषमा शर्मा, प्रचार मंत्री पद्मिनी,रीना संदीप,दिलीप कुमार ,विनोद कुमार, संदीप सिंह,  ब्लॉक संघर्ष समिति के वरिष्ठ प्रभु नारायण,प्रेम प्रकाश त्यागी,राधेश्याम, अजय कुशवाहा सहित देवेन्द्र दुबे कामरान,दिलीप,अजित, बहादुर अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण कुमार कुशवाहा व धन्यवाद ज्ञापन संघर्ष समिति सुरेश यादव ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*