जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

माध्यमिक शिक्षक संघ करेगा कालीपट्टी बांधकर विरोध, पूरे जिले में दिखा असर

 

चंदौली जिले में आज 16 अगस्त 2021 को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशन में जनपद चन्दौली के सभी विद्यालयों में आंदोलन के प्रथम चरण में 16 अगस्त से 24 अगस्त तक बाहों में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया गया। इस मौके पर जिला संयोजक सत्य मूर्ति ओझा ने कहा कि सरकार के अव्यवहारिक तुगलकी फरमान का विरोध प्रत्येक स्तर पर किया जाएगा। 

Teachers Protest against

गौरतलब हो कि पूरे प्रदेश में माध्यमिक कालेजो में समय सारिणी 8 बजे से सुबह 4 बजकर 30 मिनट तक सरकार के द्वारा शिक्षण कार्य करने का आदेश दिया गया, जो माध्यमिक शिक्षा एक्ट का उलंघन है। हमारा संविधान माध्यमिक शिक्षा एक्ट है जिसके विरुद्ध सरकार ने यह आदेश दिया है, जिसे कदापि स्वीकार नहीं किया जाएगा।

 आज सरकार के इस आदेश के विरोध में सकलडीहा इंटर कालेज, बाल्मिकी इंटर कालेज  बलुआ, इंटर कालेज टांडा, बाबा कीनाराम रामगढ़, इंटर कालेज सदलपुरा, लाल बहादुर शास्त्री बालिका मुगलसराय, रामकृष्ण बालिका मुगलसराय, नगर पालिका मुगलसराय, नेशनल सैयदराजा, जिला पंचायत चन्दौली व चकिया, श्री यमुना इंटर कालेज कटसिला चंदौली ,  इंटर कालेज सैदुपुर, इंटर कालेज चतुरीपुर, हायर सेकेंडरी दुल्हीपुर, इंटर कालेज बबुरा धीना, इंटर कालेज बरहनी इंटर कालेज पचोखर, इंटर कालेज भुजना, इंटर कालेज कांटा सहित सभी कालेजों में विरोध प्रदर्शन किया गया। 

Teachers Protest against

इस दौरान मांग की गई समय सारिणी से सम्बंधित को सरकार वापस ले। इस अवसर पर  सभी इकाइयों में बैठक कर आगे के आंदोलन को ओर तीव्र करने की रणनीति भी बनाई गई। 

इस अवसर पर सुरेंद्र यादव,बिनोद सिंह,अशोक कुमार,अपर्णा मालवीय, आशुतोष कुमार,जितेंद्र कुमार,रजनीश, संध्या मिश्रा, फिरोज खान,शिल्पी श्रीवास्तव, रामप्रकाश रॉय, बिजयन्त प्रसाद,अंजू कुमारी ,अशोक त्रिपाठी सहित सभी शिक्षकों शिक्षिकाओं ने विरोध प्रदर्शन किया।वही सकलडीहा इंटर कालेज पर गेट मीटिंग कर के सरकार का विरोध किया।

Teachers Protest against

 डॉ प्रमोद पांडेय ने कहा कि सरकार किस तरह से शिक्षक का शोषण कर रही है, उसका यह ज्वलन्त नमूना है। हम लोग को लामबंद होकर पुरजोर तरीके से विरोध करना होगा। पीछे हटने की जरूरत नहीं है। हम ने जो पाया है संघर्ष के बल पर ही पाया है। हमारी जायज अर्जित उपलब्धि पर यह सरकार लगातार कुठाराघात कर रही है, जो सहन करने लायक ही नहीं है। 

इस अवसर पर घनश्याम त्रिपाठी, राजबली प्रसाद, रामचन्द्र शर्मा, सुरेन्द विश्वकर्मा, गिरीश चंद, त्रिभुवन सिंह, कमलापति, राजीव श्रीवास्तव, रबिंद यादव, जेपी यादव, मनोज यादव, दिलीप सिंह, सन्तोष मिश्र, नित्यानंद यादव, अनिल सेठ, अशोक यादव, देवचंद राम, मार्कण्डेय प्रसाद, बिनोद कुमार, अजय गुप्ता, सुखराज, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सत्यमूर्ति ओझा ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*